Champion Trophy: शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल?, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रंग में दिखे रोहित शर्मा, देखें वीडियो

Champion Trophy: मुंबई को 23 जनवरी को रणजी मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है लेकिन अभी तय नहीं है कि रोहित उसमें खेलेंगे या नहीं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 17, 2025 08:27 PM2025-01-17T20:27:06+5:302025-01-17T20:34:02+5:30

Champion Trophy HITMAN IS COMING BACK Captain Rohit Sharma is working hard see video | Champion Trophy: शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल?, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रंग में दिखे रोहित शर्मा, देखें वीडियो

file photo

googleNewsNext
Highlightsमुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया।प्रारूप में अपने कौशल को निखारने पर मेहनत कर रहे हैं।

Champion Trophy: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला और चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले सफेद गेंद के प्रारूप में अपने कौशल को निखारने पर मेहनत कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर डाले एक वीडियो में 37 वर्ष के रोहित को अभ्यास सत्र में उनके चिर परिचित शॉट फ्लिक, ड्राइव, ऊंचे हिट और पूल लगाते देखा गया। आस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद रोहित मुंबई की रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं। मुंबई को 23 जनवरी को रणजी मैच में जम्मू कश्मीर से खेलना है लेकिन अभी तय नहीं है कि रोहित उसमें खेलेंगे या नहीं।

 

भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी में 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में पहला मैच खेलना है। इससे पहले छह फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। रोहित आस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में 31 रन ही बना सके और सिडनी में पांचवें टेस्ट से खराब फॉर्म के कारण खुद बाहर हो गए थे। 


Open in app