लॉर्ड्स टेस्ट: बटलर-बीज की बदौलत इंग्लैंड ने पारी की हार टाली, पाकिस्तान ने कसा शिकंजा

ENG vs PAK, Lords Test: इंग्लैंड ने बटलर और बीज की बदौलत पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ पारी की हार टाली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 27, 2018 08:45 AM2018-05-27T08:45:33+5:302018-05-27T08:46:20+5:30

Buttler, Bess saved England from an Innings Defeat vs Pakistan on 3rd day of 1st Test in lords | लॉर्ड्स टेस्ट: बटलर-बीज की बदौलत इंग्लैंड ने पारी की हार टाली, पाकिस्तान ने कसा शिकंजा

इंग्लैंड vs पाकिस्तान, पहला टेस्ट, लॉर्ड्स

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 मई: जोस बटलर और डोमिनिक बीज की सातवें विकेट के लिए की गई शतकीय साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में पारी की हार बचा ली। इन दोनों की शानदार बैटिंग की बदौलत इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान पर 55 रन की बढ़त बना ली, हालांकि अब उसके पास 4 ही विकेट बचे हैं।

बटलर-बीज की बदौलत इंग्लैंड ने पारी की हार टाली

पाकिस्तान से पहली पारी में 179 रन से पिछड़ने के बाद एक समय इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 110 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद जोस बटलर (66*) और डोमिनिक बीज (55*) ने नाबाद अर्धशतक जड़ते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 235 रन तक पहुंचाते हुए उसे 55 रन की बढ़त दिला दी। 

बटलर और बीज सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में अब तक 125 रन जोड़ चुके हैं और उन्होंने अपनी पारियों की वजह से इंग्लैंड को अब भी मैच में बनाए रखा है। पाकिस्तान से 179 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। पहली पारी में 70 रन बनाने वाले एलेस्टेयर कुक महज 1 रन बनाकर मोहम्मद अब्बास का शिकार बन बन गए। 31 के स्कोर पर शादाब खान ने मार्क स्टोनमैन (9) को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। 

इसके बाद मोहम्मद आमिर ने तीन गेंदों के अंदर डेविड मलान (12) और जॉनी बेयरेस्टो (0) को पविलियन लौटाते हुए इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया। कप्तान जो रूट ने 120 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड की टीम के 6 विकेट 110 पर गिर गए और उस पर पारी की बार का संकट मंडराने लगा। 

जोस बटलर और डोमिनक बीज ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए अविजित शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को इस खतरे से बचा लिया। दिन का खेल खत्म होने के समय जोस बटलर 130 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 66 रन और डोमिनक बीज 101 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Open in app