कोलकाता नाइट राइडर्स ने ब्रैंडन मैक्कलम को बनाया हेड कोच

ब्रैंडन मैक्कलम पहले 2008 से 2010 तक इस टीम से जुड़े रहे और बाद में 2012-13 में भी इस टीम से खेले। वह 2012 में आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे।

By भाषा | Published: August 15, 2019 05:05 PM2019-08-15T17:05:42+5:302019-08-15T17:08:59+5:30

Brendon McCullum named KKR head coach | कोलकाता नाइट राइडर्स ने ब्रैंडन मैक्कलम को बनाया हेड कोच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ब्रैंडन मैक्कलम को बनाया हेड कोच

googleNewsNext

कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल में संन्यास लेने वाले ब्रैंडन मैक्कलम को 2020 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। मैक्कलम केकेआर से काफी करीब से जुड़े हुए हैं।

ब्रैंडन मैक्कलम पहले 2008 से 2010 तक इस टीम से जुड़े रहे और बाद में 2012-13 में भी इस टीम से खेले। वह 2012 में आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा थे। वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में 2016-18 तक ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का भी हिस्सा रहे। इस बीच 2017 और 2018 में यह टीम विजेता रही थी।

मैक्कलम ने कहा, ‘‘इस जिम्मेदारी को संभालना बहुत बड़ा सम्मान है। आईपीएल और सीपीएल में नाइटराइडर्स की प्रतिष्ठित टीमें हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नये मानदंड तय किये हैं। हमारे पास केकेआर और टीकेआर दोनों में शानदार टीमें हैं और मैं सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी की सफलता को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। ’’

Open in app