ऑस्ट्रेलिया के उम्रदराज क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। 43 वर्षीय हॉज ने कहा है कि अभी जारी बिग बैश लीग का सीजन उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा। बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे हॉज को अपेंडिसाइटिस की वजह से कई मैचों से बाहर होना पड़ा।
अपने संन्यास के बारे में हॉज ने कहा, 'ये रास्ते का अंत होगा।' हॉज ने कहा, 'मैं ईस्ट सड्रिंघम (मेलबर्न क्लब) का फाइनल में प्रतिनिधित्व करूंगा और ये मेरे करियर का अंत होगा।'
अपने अपेंडिक्स के ऑपरेशन के लिए हॉज ने केनबैरा के एक हॉस्पिटल में तीन दिन बिताए, जहां उनके फट गए अपेंडिक्स को निकाला गया। हालांकि ऑपरेशन के बाद भी कुछ दिक्कतें आईं। हॉज ने कहा कि अगर वह हॉस्पिटल आने में देर कर देते तो ये उनके जीवन के लिए खतरनाक हो सकता था।
हॉज ने कहा, 'तकनीक अब आपको सुरक्षित रखती है लेकिन डॉक्टर ने कहा कि अगर ये 30-40 साल पहले होता तो सब कुछ खत्म हो जाता। मैं सौभाग्यशाली था कि मैं शनिवार को ही हॉस्पिटल चला गया, 24 घंटे की और देरी चीजों को बदतर बना सकती थी।'
अपने 25 साल के लंबे क्रिकेट करियर में हॉज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट, 25 वनडे और 15 टी20 इंटरनेशल खेले। हॉज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में 33 हजार से ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 7406 टी20 इंटरनेशनल रन हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
हॉज ने अपने करियर में 277 टी20 मैचों में 7406 रन बनाए और 65 विकेट झटके। उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से एक गिना जाता है। हॉज ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी वनडे 2007 में और आखिरी टेस्ट 2008 में खेला था। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में 2007 से 2014 तक खेले। हॉज ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट में 503 रन, 25 वनडे में 575 रन बनाए 15 टी20 मैचों में 183 रन बनाए।