ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार तीसरी जीत

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से दी मात

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 14, 2018 12:14 PM2018-01-14T12:14:17+5:302018-01-14T12:17:48+5:30

Blind Cricket World Cup: India beat Bangladesh by 10 wickets | ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कपः भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार तीसरी जीत

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप

googleNewsNext

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया। रविवार को दुबई में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने कप्तान अजय रेड्डी के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को 10 विकेट से हराते हुए इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी जीत हासिल की। भारतीय टीम इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान को भी हरा चुकी है। 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए। जवाब में भारत ने जीत का लक्ष्य महज 18.4 ओवरों में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। भारत के लिए कप्तान अजय रेड्डी ने 60 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 60 गेंदों पर 101 रन और सुनील रमेश ने 57 गेंदों 17 चौकों की मदद से 105 रन की तूफानी पारी खेली। इन दोनों की पारियों की बदौलत भारत ने जीत का लक्ष्य महज 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।  


बैट से कमाल दिखाने से पहले कप्तान रेड्डी ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया था और 8 ओवर में 4 विकेट झटकते हुए बांग्लादेशी टीम को 226 के स्कोर पर रोक दिया। 

Open in app