इस 'वर्ल्ड कप' फाइनल में शारजाह में शनिवार को होगी भारत-पाकिस्तान की जंग

भारत और पाकिस्तान की टीमें शनिवार को शारजाह में इस वर्ल्ड कप फाइनल में होंगी आमने-सामने

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 19, 2018 18:18 IST2018-01-19T18:13:33+5:302018-01-19T18:18:09+5:30

Blind Cricket World Cup final: India will play vs Pakistan in Sharjah | इस 'वर्ल्ड कप' फाइनल में शारजाह में शनिवार को होगी भारत-पाकिस्तान की जंग

भारत vs पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप

कप्तान अजय रेड्डी के नेतृत्व में भारत जब शनिवार को शारजाह में ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा तो उसकी नजरें वर्ल्ड चैंपियन बनने पर होगी। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है और चैंपियन की तरह खेली है और लीग मुकाबलों में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात भी दी थी। इसलिए भारत के खिताब जीतने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। 

पूरे वर्ल्ड कप में चैंपियन की तरह खेली है भारतीय टीम 

भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच श्रीलंका को 6 विकेट से हराते हुए जोरदार शुरुआत की थी। श्रीलंका से जीत के लिए मिले 359 रन के टारगेट को भारत ने दीपक मलिक के 179 रन की शानदार पारी की बदौलत मैच 6 विकेट से जीत लिया था।

भारत ने अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए। भारत ने जीत का लक्ष्य 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।


भारत ने अपने तीसरे मैच में ओपनरों कप्तान अजय रेड्डी और सुनील के शतकों की मदद से बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया। बांग्लादेश ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन बनाए, भारत ने जीत का लक्ष्य 30 ओवरों में ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।

भारत ने अगले मैच में नेपाल को 156 रन पर समेटते हुए जीत का लक्ष्य महज 15 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल करते हुए शानदार अंदाज में सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारत का विजय रथ सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ भी जारी रही और उसने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात देते हुए फाइनल में पाकिस्तान के साथ खिताबी भिड़ंत पक्की की।

Open in app