दानिश कनेरिया पर शोएब अख्तर के खुलासे के बाद BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना, CAA को लेकर पूछा यह सवाल

दानिश कनेरिया को लेकर शोएब अख्तर के खुलासे के बाद भारत में राजनीति गर्म हो गई है और बीजेपी ने सीएए के विरोध को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

By सुमित राय | Published: December 27, 2019 01:35 PM2019-12-27T13:35:10+5:302019-12-27T13:35:41+5:30

BJP targets on Congress over Shoaib Akhtar's revelations about Danish Kaneria | दानिश कनेरिया पर शोएब अख्तर के खुलासे के बाद BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना, CAA को लेकर पूछा यह सवाल

दानिश कनेरिया पर शोएब अख्तर के खुलासे के बाद BJP ने साधा कांग्रेस पर निशाना

googleNewsNext
Highlightsशोएब ने खुलासा किया है कि कनेरिया के हिंदू होने के कारण पक्षपातपूर्ण बर्ताव का सामना करना पड़ा।शोएब अख्तर ने कहा कि कनेरिया के हिंदू होने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर उनके साथ भेदभाव करते थे।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि उनके पूर्व साथी खिलाड़ी दानिश कनेरिया के हिंदू होने के कारण पक्षपातपूर्ण बर्ताव का सामना करना पड़ा। शोएब अख्तर ने कहा कि कनेरिया के हिंदू होने के कारण पाकिस्तानी क्रिकेटर उनके साथ भेदभाव करते थे और उनके साथ खाना भी नहीं खाना चाहते थे।

शोएब अख्तर के इस खुलासे के बाद भारत में राजनीति गर्म हो गई है और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहे राजनीतिक बवाल पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी ने पूछा है कि क्या अब भी आप नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करेंगे।

बीजेपी कर्नाटक ने ट्विटर पर शोएब अख्तर का वीडियो शेयर कर सवाल किया है, जिसमें लिखा है, 'शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ खाना नहीं खाते थे, लगातार उन्हें परेशान करते थे क्योंकि वो हिंदू थे। अब आप इस बात से अंदाजा लगाइए कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता है। क्या आप अभी भी कांग्रेस का समर्थन करते हैं? शर्म की बात है।

इसके अलावा बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी सीएए का विरोध करने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'आखिरकार! CAA एक मानवीय कानून है, जो धार्मिक अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि वह उनके साथ होने वाले अत्याचारों के खिलाफ बोल सकें। भारत को इस कानून द्वारा जो हासिल हुआ है, उस पर गर्व होना चाहिए। क्या मानवाधिकार, वामपंथी और कांग्रेस के चैंपियन अब भी इसके खिलाफ अभियान चलाएंगे?'

शोएब अख्तर ने पाक खिलाड़ियों पर लगाए ये आरोप

शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोटर्स पर 'गेम ऑन है' कार्यक्रम में इन बातों को खुलासा किया। शोएब ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना भी नहीं खाते थे, क्योंकि वह हिंदू था। वे कहते थे 'सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है।'

शोएब ने कहा, 'उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया। वह अगर पाकिस्तान के लिए विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिए। हम कनेरिया के प्रयास के बिना सीरीज नहीं जीत सकते थे, लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते।'

कनेरिया ने किया शोएब के बयान का समर्थन

दानिश कनेरिया ने शोएब के दावे का समर्थन करते हुए कहा, 'शोएब भाई महान खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी की तरह बातें भी खरी खरी करते हैं। जब मैं खेलता था तो इन मसलों पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद अब आ गई है। उन्होंने, इंजी भाई (इंजमाम उल हक), मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई ने भी हमेशा मेरा साथ दिया। कनेरिया ने कहा, 'जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मैं जल्दी ही उनके नामों का खुलासा करूंगा।'

Open in app