डॉन ब्रैडमैन ने 89 साल पहले सिर्फ 3 ओवर में लगा दिया था शतक, अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

Sir Donald George Bradman Birthday: क्रिकेट इतिहास के महानत बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।

By सुमित राय | Published: August 27, 2018 09:12 AM2018-08-27T09:12:19+5:302018-08-27T11:29:33+5:30

Birthday Special: Sir Don Bradman completed century in just 3 over | डॉन ब्रैडमैन ने 89 साल पहले सिर्फ 3 ओवर में लगा दिया था शतक, अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

उस मैच में सर डॉन ब्रैडमैन ने कुल 256 रन बनाए थे।

googleNewsNext

नई दिल्ली, 27 अगस्त। क्रिकेट इतिहास के महानत बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने 30 नवंबर 1928 को टेस्ट क्रिकेटर में अपना डेब्यू किया था और 14 अगस्त 1948 को अपनी आखिरी पारी खेली थी। सर डॉन ब्रैडमैन के बर्थडे के मौके पर आज हम उनके ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं जो साल 1931 में बना था और आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया।

सर डॉन ब्रैडमैन ने सिर्फ 3 ओवर में बनाया था शतक

डॉन ब्रैडमैन ने साल 1931 में सिर्फ 3 ओवर में ही शतक बना दिया था और यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा। हालांकि उस समय एक ओवर में 8 गेंदें फेंकी जाती थीं। वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जमाया था, जो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक है।

ऐसी था सर डॉन ब्रैंडमैन का सबसे तेज शतक

पहला ओवर - 6,6,4,2,4,4,6,1 (कुल 33 रन)
दूसरा ओवर - 6, 4,4,6,6,4,6,4 (कुल 40 रन)
तीसरा ओवर - 1,6,6,1,1,4,4,6 (कुल 29 रन, जिसमें से 27 रन ब्रैडमैन ने बनाए थे।

इस मैच में कुल 256 रन बनाए थे ब्रैडमैन ने

सर डॉन ब्रैडमैन ने सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ब्लैकहीथ और लिटगो के बीच खेले गए मैच में बनाया था। यह मैच कंक्रीट के विकेट पर खेला गया था। इस मैच में सर डॉन ब्रैडमैन ने 14 छक्का और 29 चौका लगाकर कुल 256 रन बनाए थे।

99.94 का रहा सर डॉन ब्रैडमैन का औसत

सर डॉन ब्रैडमैन ने 14 अगस्त 1948 को अपनी आखिरी पारी खेली थी। आखिरी पारी में ब्रैडमैन शून्य पर बोल्ड हो गए थे और उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत 99.94 रहा। डॉन ब्रैडमैन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनका बल्लेबाजी औसत 101.39 था और टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत बनाए रखने के लिए उनको सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो शून्य पर आउट हो गए।

सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में खेले 52 टेस्ट मैचौं की 80 इनिंग्स में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 3 तीसरा शतक और 12 बार दोहरा शतक लगाया था, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 334 का रहा था। उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 95.15 की औसत से 28067 रन बनाए थे। उन्होंने 117 रन शतक और 69 अर्धशतक लगाए थे, जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 452 रन था।

Open in app