चेतेश्वर पुजारा ने बताई अपने करियर की सबसे बड़ी गलती, न्यूजीलैंड दौरे पर इस शॉट को खेलने का है मलाल

चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 25 की औसत से केवल 100 रन बनाए थे।

By सुमित राय | Published: March 17, 2020 12:28 PM2020-03-17T12:28:29+5:302020-03-17T12:28:29+5:30

Biggest regret is the shot that I played during the 2nd Test where I tried to pull, says Cheteshwar Pujara | चेतेश्वर पुजारा ने बताई अपने करियर की सबसे बड़ी गलती, न्यूजीलैंड दौरे पर इस शॉट को खेलने का है मलाल

पुजारा ने हुक करने की कोशिश की थी और आउट हो गए थे।

googleNewsNext
Highlightsचेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया है।चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड दौरे पर ऐसा शॉट खेला, जिसका उन्हें मलाल है।

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर की सबसे बड़ी गलती का खुलासा किया है और बताया है कि हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने ऐसा शॉट खेला, जिसका उन्हें मलाल है।

चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पुल शॉट खेलना उनकी गलती थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने गेंद पुल करने की कोशिश की थी, जबकि मैं कभी ऐसा शॉट नहीं खेलता।

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में पुजारा ने कहा, 'मेरे लिए यह कभी माफ न करने वाली गलती रही। दूसरे टेस्ट में मैंने गेंद को पुल करने की कोशिश की, जबकि मैं ऐसा शॉट कभी नहीं खेलता।'

बता दें कि पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में काइल जेमीसन की ऑफ साइड के बाहर जाती गेंद को पुजारा ने हुक करने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और सीधी बीजे वाटलिंग के हाथों में पहुंच गई।

चेतेश्वर पुजारा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 25 की औसत से केवल 100 रन बनाए थे। पुजारा ने कहा, 'यह सब अचानक हुआ, मैं खुद भी अपने इस शॉट पर चकित हूं। एक बार सेट होने के बाद मैं कभी इस तरह विकेट नहीं देता।'

Open in app