पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने कहा, 'कोहली को चुनौती पसंद, इससे बाहर आती है उनकी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट'

Virat Kohli: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तकनीक को वर्तमान में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ करार दिया है

By भाषा | Published: August 10, 2018 11:15 AM

Open in App

मेलबर्न, 10 अगस्त: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने विराट कोहली की बल्लेबाजी तकनीक को दुनिया के मौजूदा क्रिकेटरों में सर्वश्रेष्ठ करार दिया है। ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों से तुलना करते हुए वॉ ने कहा कि कोहली ने महान बल्लेबाज बनने के सभी गुण दिखाए हैं।

cricket.com.au.ने वॉ के हवाले से कहा, 'उनके (कोहली) पास कहीं भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खेल है, मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में उनकी तकनीक सर्वश्रेष्ठ है।' उन्होंने कहा, 'उनकी और एबी डिविलियर्स की तकनीक सर्वश्रेष्ठ है और एबी डिविलियर्स टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं इसलिए कोहली सबसे आगे हैं।' 

वॉ ने कहा, 'और उन्हें बड़े मौके पसंद हैं जैसे ब्रायन लारा और तेंदुलकर और रिचर्ड्स और जावेदाद मियांदद और सभी महान बल्लेबाजों को होते हैं। वे बड़े मौके चाहते हैं और इससे उनका सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट उभरकर आता है।' 

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में 149 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इस पारी के साथ इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला और 67वें टेस्ट में अपना 22वां शतक जमाया।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत vs इंग्लैंडस्टीव वॉ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या