रोहित से मतभेद की खबरों पर आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम में नहीं कोई अनबन

वेस्टइंडीज दौरे के शुरुआत 3 अगस्त से होने जा रही है, जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 29, 2019 07:08 PM2019-07-29T19:08:14+5:302019-07-29T19:08:14+5:30

before india tour of west indies, Virat Kohli says- No Rift In The Team | रोहित से मतभेद की खबरों पर आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम में नहीं कोई अनबन

रोहित से मतभेद की खबरों पर आखिरकार विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- टीम में नहीं कोई अनबन

googleNewsNext

विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विश्व कप-2019 के बाद टीम इंडिया में मनमुटाव की खबरें आ रही थीं, जिसे विराट कोहील ने खारिज कर दिया।

कोहली ने बताया कि टीम में कुछ भी गलत नहीं है। साथ ही कोहली ने कहा कि अगर उन्हें किसी से परेशानी या फिर किसी तरह की असुरक्षा होती है, तो ये उनके चेहरे पर दिख जाता है। 

कोहली ने कहा, "मैंने भी पिछले कुछ दिनों में बहुत कुछ सुना है। अगर टीम का माहौल अच्छा नहीं होता, तो जिस तरीके हम पिछले 2-3 साल से हम खेल रहे हैं, वो मुमकिन नहीं होता। क्योंकि मैं ये जानता हूं कि ड्रेसिंग रूम का जो माहौल और ट्रस्ट फैक्टर है, वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सफल होने के लिए कितना जरूरी है। अगर वो चीज नहीं होती तो मुझे नहीं लगता कि हम विश्व क्रिकेट पर इस स्थान पर नहीं होते। जो हमारा सफर रहा है. नंबर-7 से नंबर-1 तक और वनडे और टी20 में इतनी मजबूत टीम में बनने का, वो नहीं हो सकता था।"

कोहली ने आगे कहा, "मुझे अगर किसी से परेशानी होती है तो वो मेरे चेहरे पर दिख जाता है। मेरे और रोहित में सब कुछ ठीक है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आ रही हैं। इसमें किसका क्या फायदा है? मैं ड्रेसिंग रूम का माहौल आपको यहां से नहीं बता सकता। आप खुद आकर देख लीजिए की टीम के खिलाड़ी आपस में किस तरह से रहते हैं। किस तरह हम कुलदीप यादव और एमएस धोनी के साथ किस तरह एकसमान पेश आते हैं।"

वेस्टइंडीज दौरे के शुरुआत 3 अगस्त से होने जा रही है, जहां तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। 

Open in app