BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को हॉस्पिटल से मिली छुट्टी, अगले कुछ दिन घर में करना होगा आराम

सौरव गांगुली को 2 जनवरी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2021 11:39 AM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को मिली अस्पताल से छुट्टी।एंजियोप्लास्टी के बाद हुए डिस्चार्ज।सौरव गांगुली की दो बार हो चुकी एंजियोप्लास्टी।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को रविवार (31 जनवरी) को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। गांगुली को अगले कुछ दिन घर में आराम करने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही पूर्व कप्तान को स्वास्थ्य संबंधी कई नियमों का सख्ती से पालन करते हुए खानपान का खास ध्यान रखना होगा।

सौरव गांगुली की जनवरी में 2 बार बिगड़ी तबीयत

2 जनवरी को हार्ट अटैक के बाद सौरव गांगुली की कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी की गई थी। इसके बाद वह घर वापस लौट आए थे। 27 जनवरी को एक बार फिर गांगुली की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अपोलो हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था।

सौरव गांगुली की दो बार हो चुकी एंजियोप्लास्टी

यहां बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली की गुरुवार को सफल एंजियोप्लास्टी हुई थी। 48 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की धमनियों के अवरोध को हटाने के लिए दो स्टेंट डाले गए। 

सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष

सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष हैं। उन्होंने सीके खन्ना की जगह ली जो 2017 से बोर्ड के अंतरिम प्रमुख थे। गांगुली का कार्यकाल शुरुआत में नौ महीने का था लेकिन वह और बोर्ड के सचिव जय शाह अपने पद पर बरकरार हैं क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने अब तक बीसीसीआई की याचिका पर फैसला नहीं किया है, जिसमें नए संविधान में संशोधन की मांग की गई है।

सौरव गांगुली के क्रिकेट करियर पर एक नजर

सौरव गांगुली ने अपने 113 टेस्ट में 16 शतकों, 35 अर्धशतकों की मदद से बनाए 7212 रन, जबकि 311 वनडे में 22 शतकों और 72 अर्धशतकों की मदद से बनाए 11363 रन बनाए हैं। सौरव गांगुली को 1997 में अर्जुन अवॉर्ड और 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है। 

सौरव गांगुली का बतौर कप्तान कैसा रहा प्रदर्शन?

सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने साल 1999 से 2005 के बीच 146 वनडे मैचों में 76 जीते और 65 गंवाए, जबकि 5 मैचों के नतीजे नहीं आए, जबकि साल 2000 से 2005 के बीच उनकी अगुवाई में टीम इंडिया ने 49 टेस्ट मैच खेले, इनमें से 21 में जीत दर्ज की और 13 में हार का सामना करना पड़ा।

टॅग्स :सौरव गांगुलीबीसीसीआईभारतीय क्रिकेट टीमकोलकाता

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या