BAN vs WI, 2nd Test: बांग्लादेश ने विंडीज को 111 रन पर समेटा, पहली बार दिया फॉलो ऑन

BAN vs WI, 2nd Test:: बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विंडीज को 111 रन पर समेटते हुए पहली बार दिया किसी टीम को फॉलो ऑन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 02, 2018 11:40 AM

Open in App

ऑफ स्पिनर मेहदी हसन (58/7) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को वेस्टइंडीज को पहली पारी में 111 रन पर समेटते हुए उसे फॉलो ऑन के लिए मजबूर कर दिया। 

ये टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है। साथ ही ये पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी टीम को फॉलो ऑन के लिए मजबूर किया है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 508 रन बनाए थे। 

विंडीज की टीम अपने दूसरे दिन के स्कोर 5 विकेट पर 75 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी और तीसरे दिन लंच के पहले ही 111 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 58 रन देकर 7 विकेट झटके और विंडीज बैटिंग की कमर तोड़ दी। 

वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 39 रन शिमरोन हेटमायेर ने बनाए जबकि शेन डाउरिच ने 37 रन की पारी खेली। 

मेहदी हसन के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर 3 विकेट झटके। इन दोनों की घातक गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश ने विंडीज को महज 111 रन पर समेट दिया।

बांग्लादेश की टीम चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में 64 रन से जीत के साथ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। 

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटबांग्लादेशवेस्टइंडीजशाकिब अल हसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या