पहले भारत में सीरीज गंवाने और फिर ढाका में जारी त्रिकोणीय वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद भी श्रीलंका का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। बांग्लादेश ने शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए वनडे में श्रीलंका को 163 रनों से हरा दिया। वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से बांग्लादेश की यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ 160 रनों का था।
श्रीलंका की इस त्रिकोणीय वनडे सीरीज में यह दूसरी हार है। बहरहाल, इस मैच में बांग्लदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 320 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 33वें ओवर में 157 पर सिमट गई। श्रीलंका की ओर से थिसारा परेरा ने 29, दिनेश चंदीमल ने 28 और उपुल थरंगा ने 25 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। शाकिब ने तीन विकेट चटके। रुबेल हुसैन और मुशरफे मुर्तजा ने दो-दो विकेट चटके।
![]()
इससे पहले बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने जमकर श्रीलंकाई गेंदबाजों की खबर ली। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (84) और एनामुल हक (35) ने 15 ओवर में 71 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम को एक ठोस शुरुआत दी। हक के पविलियन लौटने के बाद तमीम और शाकिब (67) ने दूसरे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका की मुश्किल और बढ़ा दी।
मुस्तफिकुर रहमान ने 62 रनों का योगदान दिया। आखिरी ओवरो में शब्बीर रहमान ने भी तेज हाथ दिखाए और 12 गेंदों में तीन चौकों और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। शाकिब अल हसन 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए।