Bangladesh A vs India A 2022: बांग्लादेश टीम 261 रन पीछे, भारत ने शिकंजा मजबूत किया, कप्तान ने खेली 157 रन की पारी

Bangladesh A vs India A 2022: कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (157) के शतक और निचले क्रम के तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 562 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 08, 2022 6:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देबांग्लादोश की टीम अभी भारतीय टीम से 261 रन पीछे है। भारत ए ने सुबह अपनी पारी पांच विकेट पर 324 रन से आगे बढ़ाई।ईश्वरन अपने कल के स्कोर में 13 रन जोड़कर आउट हो गए।

Bangladesh A vs India A 2022: भारत ए ने पहली पारी में 310 रन की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद ए को दूसरी पारी में दो करारे झटके देकर गुरुवार को यहां दूसरे अनधिकृत टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना शिकंजा मजबूत कस दिया।

कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (157) के शतक और निचले क्रम के तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 562 रन बनाकर समाप्त घोषित की। पहली पारी में 252 रन बनाने वाली बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 49 रन बनाए थे।

इस तरह से वह अभी भारतीय टीम से 261 रन पीछे है। अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जाकिर हसन (12) को जबकि सौरभ कुमार ने महमुदल हसन जॉय (10) को बोल्ड किया। स्टंप उखड़ने के समय सादमन इस्लाम 22 और मोमिनुल हक चार रन पर खेल रहे थे। इससे पहले भारत ए ने सुबह अपनी पारी पांच विकेट पर 324 रन से आगे बढ़ाई।

ईश्वरन अपने कल के स्कोर में 13 रन जोड़कर आउट हो गए। इसके बाद जयंत यादव (83) और सौरभ कुमार (55) ने जिम्मेदारी संभाली और सातवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। निचले क्रम के एक अन्य बल्लेबाज नवदीप सैनी (नाबाद 50) ने भी अर्धशतक जमाया जबकि मुकेश कुमार 23 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश ए की तरफ से मुश्फिक हसन और हसन मुराद ने तीन-तीन विकेट लिए। 

टॅग्स :टीम इंडियाबीसीसीआईबांग्लादेश क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या