BAN Vs PAK, 2nd T20: 24 घंटे में पाकिस्तान ने बांग्लादेश से सीरीज 2-0 से जीती, 8 विकेट से हराया, साल 2021 में 16वीं टी20 इंटरनेशनल जीत

BAN Vs PAK, 2nd T20: 19 नवंबर की शाम को पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से शिकस्त दी थी। आज यानी 20 नवंबर को 8 विकेट से हराया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 20, 2021 06:45 PM2021-11-20T18:45:11+5:302021-11-20T20:28:53+5:30

BAN Vs PAK, 2nd T20 Pakistan won by 8 wkts won series 2-0 against Bangladesh 16th T20 International in the year 2021 | BAN Vs PAK, 2nd T20: 24 घंटे में पाकिस्तान ने बांग्लादेश से सीरीज 2-0 से जीती, 8 विकेट से हराया, साल 2021 में 16वीं टी20 इंटरनेशनल जीत

तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के शुरुआती मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से शिकस्त दी थी।

googleNewsNext
Highlights पाक के फखर जमान ने 51 गेंद में 57 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से आगे है।

BAN Vs PAK, 2nd T20: पाकिस्तान ने 24 घंटे के अंदर बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। 19 नवंबर की शाम को पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच में बांग्लादेश को चार विकेट से शिकस्त दी थी। आज यानी 20 नवंबर को 8 विकेट से हराया। पाक के फखर जमान ने 51 गेंद में 57 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान ने शनिवार को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश की टीम को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान 2-0 से आगे है। पाकिस्तान ने साल 2021 में 16वीं टी20 मैच जीता। अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है। 2018 में 17 मैच में जीत दर्ज की थी। 

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद फखर जमां की 57 रन की नाबाद पारी से पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट से शिकस्त देकर शनिवार को यहां 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर महज 108 रन बना सकी। जमां ने सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी कर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। 

लक्ष्य का पीछा करते समय पाकिस्तान ने तीसरे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान (12 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर कप्तान बाबर आजम (एक रन) का विकेट गंवा दिया लेकिन जमां और रिजवान ने शानदार साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। मैन ऑफ द मैच जमां ने 51 गेंद की नाबाद पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े। रिजवान ने 45 गेंद में चार चौके की मदद से 39 रन बनाये।

हैदर अली छह रन पर नाबाद रहे। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी (15 रन देकर दो विकेट) और शादाब खान (22 रन देकर दो विकेट) की अगुवाई में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर शुरू से शिकांजा कसे रखा।

नजमुल हसन शंटो (40 रन) और अफीफ हुसैन (20 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की लेकिन इन दोनों के अलावा कप्तान महमूदुल्लाह (12) और नुरुल हसन (11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम, हारिस रउफ और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट लिये। पाकिस्तान ने शुक्रवार को पहले मैच को चार विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जायेगा।

Open in app