बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद कप्तानी छोड़ने वाले स्टीव स्मिथ के आईपीएल में भविष्य पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टीव स्मिथ को और सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर को कप्तानी पद से हटा सकती है। हालांकि, इन तमाम कयासों के बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि इस बारे में फैसला आईसीसी के फैसले को देखते हुए लिया जाएगा।
राजीव शुक्ला ने रविवार को विवाद के बाद ट्वीट किया, बॉल टैम्परिंग मुद्दे पर आईपीएल दरअसल आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है, फिर उसके अनुसार ही कोई फैसला लिया जाएगा।
इस बीच आईसीसी ने भी पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए स्मिथ को हटाने की बात कही थी। (और पढ़ें- कैमरन बैनक्रॉफ्ट कौन हैं और स्मिथ के साथ मिलकर कैसे किया बॉल टैम्परिंग का गड़बड़झाला, देखिए)
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किल शनिवार को तब बढ़ गई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन कैमरन बैनक्रॉफ्ट किसी बाहरी चीज से गेंद को रगड़ते कैमरे पर पकड़े गए। मैदान में लगे बड़े स्क्रिन पर इसे बार-बार दिखाए जाने के बाद फील्ड अंपायरों ने इस बारे में उनसे बात की। तब बैनक्रॉफ्ट ने काला कपड़ा दिखाया और अंपायर से कहा कि उनके पास कोई भी संदिग्ध चीज नहीं है।
हालांकि, बाद में वे उस 'पीले टेप' को अपने पैंट में छिपाने के दौरान पकड़े गए। दिन का खेल खत्म होने के बाद बैनक्रॉफ्ट सहित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने भी अपनी गलती मानी और कहा कि वे जानबूझकर गेंद की शेप खराब करने की कोशिश कर रहे थे। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: स्टीव स्मिथ कप्तान पद से हटे, वॉर्नर की भी छुट्टी, टिम पेन को कमान)