बॉल टैम्परिंग विवाद: स्मिथ के हाथ से जा सकती है राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, 24 घंटे में होगा फैसला!

पूरा विवाद शनिवार का है जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन बॉल टैम्परिंग का मामला सामने आया।

By विनीत कुमार | Updated: March 25, 2018 16:44 IST2018-03-25T16:29:47+5:302018-03-25T16:44:33+5:30

ball tampering row rajasthan royals may remove steve smith from captaincy ipl 2018 | बॉल टैम्परिंग विवाद: स्मिथ के हाथ से जा सकती है राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, 24 घंटे में होगा फैसला!

राजस्थान रॉयल्स

बॉल टैम्परिंग के विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसे में 7 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल-2018 में राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करते नजर आएंगे। विवाद के बाद स्मिथ ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही डेविड वॉर्नर ने भी उपकप्तानी छोड़ दी है।

वॉनर भी बॉल टैम्परिंग की इस योजना में शामिल थे और इसलिए माना जा रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद भी उन्हें आगामी आईपीएल के लिए कप्तानी पद से हटा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि स्मिथ का नाम विवादों में आने के बाद राजस्थान की टीम ने अगले 24 घंटे में इस मामले में कोई फैसला लेने की बात कही है। (और पढ़ें- बॉल टैम्परिंग विवाद: स्टीव स्मिथ कप्तान पद से हटे, वॉर्नर की भी छुट्टी, टिम पेन को कमान)

दरअसल, पूरा विवाद शनिवार का है जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बैट्समैन कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद से छेड़छाड़ (Ball Tampering) करते हुए कैमरे पर पकड़े गए। विवाद के तूल पकड़ने के बाद स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकर किया कि उन्हें इस घटना की जानकारी थी और टीम के कुछ खिलाड़ियों ने मिलकर ये योजना बनाई थी।

दिन का खेल खत्म होने के बाद बैनक्रॉफ्ट ने भी अपनी गलती स्वीकार की। कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने कहा,  'मैं गलत समय पर गलत जगह पर था, मैं यहां (प्रेस कॉन्फ्रेंस) आना चाहता था क्योंकि मैं अपने काम की जिम्मेदारी लेना चाहता हूं।' माना जा रहा है कि इस मामले में बैनक्रॉफ्ट को 3-4 डिमेरिट पॉइंट्स मिल सकते हैं और जोहांसबर्ग टेस्ट में खेलने पर बैन लग सकता है। (और पढ़ें- अफगानिस्तान के राशिद खान का एक और कारनामा, हासिल किए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट)

Open in app