बॉल टैंम्परिंग विवाद: ब्रिटिश मीडिया ने उड़ाया स्टीव स्मिथ का मजाक

स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट बैन खत्म होने के एक साल बाद तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर सकेंगे।

By विनीत कुमार | Updated: March 30, 2018 13:44 IST2018-03-30T13:42:28+5:302018-03-30T13:44:33+5:30

ball tampering row british media mocks steve smith crying in press conference | बॉल टैंम्परिंग विवाद: ब्रिटिश मीडिया ने उड़ाया स्टीव स्मिथ का मजाक

स्टीव स्मिथ

बॉल टैम्परिंग के विवाद में फंसे और एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े। उन पर और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का बैन लगाया है। बहरहाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गलती स्वीकार करने, फैंस से माफी मांगने के बाद कई लोग स्मिथ से सहानुभूति जता रहे हैं। हालांकि, ब्रिटिश मीडिया ने इस पूरे प्रकरण पर स्मिथ के आंसूओं का मजाक बनाया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के अखबार 'डेली मेल' के खेल पेज की हेडलाइन थी- 'रोता हुआ कप्तान (कैप्टन क्राई बेबी)'। वहीं, डेली स्टार अखबार ने स्मिथ के रोते हुए तस्वीर के साथ हेडलाइन दी- 'ऑसी चिट्स और क्राइंग शेम'।

डेली एक्सप्रेस ने हेडलाइन दी- ब्रेकेन। जबकि द इंडिपेंडेंट ने लिखा, 'आंसू, झूठ और विदाई।' 

गौरतलब है कि केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रॉफ्ट बॉल टैम्परिंग करते हुए कैमरे पर रंगे हाथ पकड़े गए थे। शुरू में मैदान पर अंपायरों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने इससे इंकार किया था लेकिन शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। साथ ही स्टीव स्मिथ ने भी माना कि उन्होंने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मिलकर इसकी योजना बनाई थी। (और पढ़ें- क्या होती है बॉल टैम्परिंग, इससे कैसे मिलती है तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग में मदद, जानिए)

इसमें डेविड वॉर्नर का भी नाम उभरा और उन पर भी 12 महीने का प्रतिबंध लगा है। इसके अलावा बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया है। साथ ही स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट बैन खत्म होने के एक साल बाद तक ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं कर सकेंगे। वहीं, वॉर्नर अब कभी भी टीम के कप्तान नहीं बन सकेंगे।

Open in app