रोहित शर्मा ने स्मिथ-वॉर्नर का किया सपोर्ट, बोले- बॉल टैम्परिंग से नहीं होनी चाहिए उनकी पहचान

दोषी पाए जाने के बाद स्मिथ और वॉर्नर को एक- एक साल और बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

By भाषा | Updated: March 30, 2018 12:13 IST2018-03-30T12:13:16+5:302018-03-30T12:13:16+5:30

Ball tampering incident should not define Smith and warner, says Rohit Sharma | रोहित शर्मा ने स्मिथ-वॉर्नर का किया सपोर्ट, बोले- बॉल टैम्परिंग से नहीं होनी चाहिए उनकी पहचान

Ball tampering incident should not define Smith and warner, says Rohit Sharma

नई दिल्ली, 30 मार्च। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने आज कहा कि गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और टीम के उनके दो साथियों (डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट) की पहचान इससे नहीं बननी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जोहान्सबर्ग हवाईअड्डे पर सुरक्षा घेरे में जिस तरह से उन्हें अंदर ले जाया गया और सिडनी में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से वह भावुक हुए वह उनके दिमाग में घूम रहा है।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गयी। वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट ने भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को झकझोरने वाले प्रकरण में शामिल होने के लिए माफी मांगी।

रोहित ने ट्विटर पर लिखा, कि जोहान्सबर्ग हवाई अड्डे पर सुरक्षा घेरे में जाते हुए और फिर हाल ही में हुई उनकी( स्मिथ) प्रेस कान्फ्रेस मेरे दिमाग में गूंज रही है। इसमें कोई शक नहीं कि खेल की पवित्रता बनाए रखनी चाहिए।

इस प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद स्मिथ और वॉर्नर को एक- एक साल और बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने गलती की और उसे मान लिया। मेरे लिए यहां बैठकर उनके बोर्ड( क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) के फैसले पर सवाल उठाना सही नहीं है लेकिन वे महान खिलाड़ी हैं और उस प्रकरण से उनकी पहचान नहीं बननी चाहिए। इससे पहले दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने भी फैसले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया कि यह शर्मनाक है! @ स्टीवस्मिथ49 आपराधी नहीं है।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app