भारतीय जवानों की शहादत को लेकर चीन पर भड़के बाईचुंग भूटिया, सैनिकों की हत्या को बताया सुनियोजित

खेल जगत ने गलवान वैली में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है...

By भाषा | Published: June 17, 2020 2:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देगलवान वैली में 20 भारतीय जवान शहीद।खेल जगत ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि।बाईचुंग भूटिया ने सैनिकों की हत्या को बताया सुनियोजित।

क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और पूर्व फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया सहित भारत के शीर्ष खिलाड़ियों ने पूर्वी लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले पांच दशक में यह सबसे बड़ा टकराव है, जिससे इस क्षेत्र में सीमा पर गतिरोध बढ़ गया है।

कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘उन जवानों को सैल्यूट और दिल से सम्मान जिन्होंने गलवान घाटी में देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कोई भी एक सैनिक से अधिक निस्वार्थ और बहादुर नहीं होता है। परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। उम्मीद है कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्रार्थनाओं से उन्हें शांति मिलेगी।’’

सीमित ओवरों की टीम में कोहली के साथ उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी सैनिकों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया। रोहित ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे असली नायकों को सैल्यूट जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। ईश्वर उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दे।’’

राजनीति में कदम रख चुके बाईचुंग भूटिया ने कहा कि यह हमला सुनियोजित था। भूटिया ने कहा, ‘‘चीन ने कुछ सप्ताह पहले अपने सभी नागरिकों से भारत छोड़ने के लिये कहा था। सीमा पर हमारे सैनिकों की हत्या मुझे लगता है कि सुनियोजित थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम चीन की इस कायरतापूर्ण हरकत की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और चीनी आक्रामकता के सामने झुकना नहीं चाहिए। ’’

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, क्रिकेटर शिखर धवन आदि ने भी शहीदों को नमन किया।

टॅग्स :बाइचुंग भूटियाइंडियाचीनभारतीय क्रिकेट टीमभारतीय सेनाविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या