'इस मामले में विराट से बहुत पीछे हैं बाबर, सचिन से खतरनाक थे वीरेंद्र सहवाग' - पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक

खेल के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ी विराट और बाबर की काबिलियत को बराबर ही मानते हैं। लेकिन एक क्षेत्र ऐसा है जहां पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने बाबर को विराट से बहुत पीछे बताया है। ये है फिटनेस का मामला।

By शिवेंद्र कुमार राय | Updated: March 28, 2023 13:50 IST2023-03-28T13:48:42+5:302023-03-28T13:50:13+5:30

Babar is far behind Virat in terms of fitness Virender Sehwag was dangerous than Sachin Abdul Razzaq | 'इस मामले में विराट से बहुत पीछे हैं बाबर, सचिन से खतरनाक थे वीरेंद्र सहवाग' - पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक

हमें विराट और बाबर की तुलना करने की आवश्यकता नहीं है- अब्दुल रज्जाक

Highlightsविराट एक उत्कृष्ट और शानदार खिलाड़ी हैं- अब्दुल रज्जाकहमें विराट और बाबर की तुलना करने की आवश्यकता नहीं है- अब्दुल रज्जाकवीरेंद्र सहवाग सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे - अब्दुल रज्जाक

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की तुलना कोई नई बात नहीं है। आए दिन इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना होती रहती है। खेल के मामले में कई दिग्गज खिलाड़ी विराट और बाबर की काबिलियत को बराबर ही मानते हैं। लेकिन एक क्षेत्र ऐसा है जहां पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने बाबर को विराट से बहुत पीछे बताया है। ये है फिटनेस का मामला।

अब्दुल रज्जाक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,  "बाबर पाकिस्तान के नंबर वन खिलाड़ी हैं। बाबर वास्तव में विश्व के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज हैं। चाहे वह खेल का कोई भी प्रारूप हो, चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या टी20, वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हर देश विराट और बाबर जैसे एक खिलाड़ी की चाहत रखता है। हालांकि, मुख्य बात यह है कि विराट कोहली की फिटनेस विश्वस्तरीय है। बाबर आजम की फिटनेस विराट कोहली जैसी नहीं है। बाबर को अपनी फिटनेस पर और काम करने की जरूरत है।"

अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा, ‘विराट एक उत्कृष्ट और शानदार खिलाड़ी हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। उनकी मंशा हमेशा सकारात्मक होती है। वह अपने कौशल का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। हमें विराट और बाबर की तुलना करने की आवश्यकता नहीं है। यह बिल्कुल वैसा ही पूछने जैसा है कि कपिल देव या इमरान खान में कौन बेहतर है? इस तरह से तुलना करना अच्छी बात नहीं है।’


इस दौरान अब्दुल रज्जाक ने अपने दौर के क्रिकेट की बात भी की और बताया कि पाकिस्तान टीम किन भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ सबसे ज्यादा योजना बनाती थी।  रज्जाक ने बताया, "पाकिस्तानी क्रिकेटर्स दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ योजना बनाते थे। पाकिस्तान के क्रिकेटर्स भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के दौरान वीरेंद्र सहवाग के विकेट को जैकपॉट मानते थे। वीरेंद्र सहवाग सबसे खतरनाक खिलाड़ी थे। उसके बाद सचिन तेंदुलकर। हमारी योजना इस तरह की होती थी कि अगर हमें ये दो विकेट मिले तो हम मैच जीत जाएंगे।"

Open in app