बाबर आजम ने समरसेट से कहा, 'शर्ट पर नहीं लगाऊंगा शराब की कंपनी का लोगो'

Babar Azam: पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम ने टी20 ब्लास्ट में समरसेट के लिए खेलते हुए साफ कर दिया है कि वह शराब की कंपनी का लोगो लगाकर नहीं खेलेंगे

By भाषा | Published: September 4, 2020 04:21 PM2020-09-04T16:21:50+5:302020-09-04T16:21:50+5:30

Babar Azam refuses to wear logo of alcohol brand for Somerset in T20 Blast | बाबर आजम ने समरसेट से कहा, 'शर्ट पर नहीं लगाऊंगा शराब की कंपनी का लोगो'

बाबर आजम ने समरसेट के लिए खेलते हुए शर्ट पर शराब की कंपनी का लोगो लगाने से किया इनकार (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsबाबर आजम ने टी20 ब्लास्ट के दौरान अपनी शर्ट पर शराब कंपनी का लोगो लगाने से किया इनकारबाबर आजम इस टी20 लीग में काउंटी टीम समरसेट के लिए खेल रहे हैं

कराची: पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लिश काउंटी समरसेट से कहा कि वह इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट प्रतियोगिता के दौरान अपनी शर्ट पर शराब कंपनी का लोगो नहीं लगाएंगे।

बाबर पाकिस्तान का इंग्लैंड दौरा समाप्त हाने के बाद समरसेट से जुड़े थे। उन्हें पिछले मैच में ऐसी शर्ट पहने हुए देखा गया जिसके पीछे शराब कंपनी का लोगो लगा था।

बाबर आजम ने समरसेट से कहा, वह शर्ट पर नहीं लगाएंगे शराब कंपनी का लोगो

इससे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी आलोचना की लेकिन पाकिस्तानी कप्तान के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि समरसेट के साथ उनके अनुबंध में उन्होंने स्पष्ट किया है वह किसी शराब कंपनी का लोगो लगाकर उसका प्रचार नहीं करेंगे।

सूत्रों ने कहा, ‘‘जाहिर है कि बाबर की शर्ट के पीछे लोगो गलती से लगा था और काउंटी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि अगले मैच के लिये उसे हटा दिया जाएगा।’’ 

बाबर आजम की कप्तानी में हाल ही में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जीतते हुए इसे 1-1 से ड्रॉ कराने में सफलता पाई। 

Open in app