लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे पूर्व क्रिकेटर, आईसीए ने मदद के लिए जुटाए 24 लाख रुपये

पूर्व कप्तान अजहर ने दस लाख रूपये योगदान का वादा किया है। इनके अलावा पूर्व खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी ने भी मदद की है। 

By भाषा | Published: April 28, 2020 09:46 PM2020-04-28T21:46:47+5:302020-04-28T21:46:47+5:30

Azharuddin pledges support as ICA raises Rs 24 lakh for needy cricketers | लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे पूर्व क्रिकेटर, आईसीए ने मदद के लिए जुटाए 24 लाख रुपये

लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे पूर्व क्रिकेटर, आईसीए ने मदद के लिए जुटाए 24 लाख रुपये

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे 30 पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिये 24 लाख रुपये जुटाये हैं और इस मुहिम में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी सहयोग किया है। आईसीए ने बुधवार की शाम हुई ऑनलाइन बैठक के बाद यह फैसला किया। 

इसके अध्यक्ष अशोक मलहोत्रा ने कहा, ‘‘हर खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुरूप योगदान दिया। हमने शुक्रवार की शाम को ही अपील की और अब तक 24 लाख रुपये जमा हो गए।’’ इसमें से 10 लाख रुपये आईसीए का योगदान है।

पूर्व कप्तान अजहर ने दस लाख रूपये योगदान का वादा किया है। इनके अलावा पूर्व खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी ने भी मदद की है। 

मलहोत्रा ने बताया कि यह मुहिम 16 मई तक चलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शीर्ष खिलाड़ी अभी भी इस मुहिम में शामिल नहीं हुए हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे भी इससे जुड़ेंगे।’’ 

आईसीए के साथ 1750 क्रिकेटर रजिस्टर्ड हैं। इसे फरवरी में बीसीसीआई से दो करोड़ रुपये का अनुदान मिला था। बीसीसीआई इस समय उन क्रिकेटरों को ही पेंशन देता है जिन्होंने 25 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

Open in app