इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को हुई 'रहस्यमयी बीमारी', गेंदबाजी के समय खांसी के साथ आता है खून

John Hastings: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने कहा है कि उनकी रहस्यमयी बीमारी से उनका क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 14, 2018 13:41 IST

Open in App

कैनबरा, 14 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स का कहना है कि एक रहस्यमी बीमारी की वजह से उनका करियर खत्म हो सकता है। हेस्टिंग्स ने कहा है कि वह जब भी गेंदबाजी करते हैं उन्हें खांसी के साथ खून आता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट्स में खेल चुके 32 वर्षीय ऑलराउंडर हेस्टिंग्स ने कहा है कि उनकी स्थिति दिन-प्रतिदन बिगड़ती जा रही है।

हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन से कहा, 'हर बार जब भी मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, ये (खांसी के साथ खून आना) हो रहा है। ये सिर्फ गेंदबाजी के साथ हो रहा है। दौड़ने पर नहीं होता। मैं बॉक्सिंग कर सकता हूं, वजन उठा सकता हूं, रोइंग या ऐसा कुछ भी कर सकता हूं।'

उन्होंने कहा, 'लेकिन जैसे ही मैच में क्रीज पर दबाव (गेंदबाजी) होता है, जैसे ही मैं गेंदबाजी के लिए कदम बढ़ाता हूं, मेरे फेफड़े में खून की नसे फट जाती है और मैं अपने गेंदबाजी रन अप पर लौटता हूं और खांसने पर खून निकलता है।' 

हेस्टिंग्स को पहली बार इस समस्या के बारे में कई साल पहले ही पता चल गया था और कई टेस्ट और ऑपरेशन कराने के बाद भी वे ये नहीं जानते कि गेंदबाजी के दौरान ही ऐसा क्यों होता है। उन्होंने कहा, ये बहुत डराने वाला है, 'लेकिन फिर भी वे (डॉक्टर) ये नहीं बता सकते कि इससे दीर्घकालिक नुकसान नहीं होगा। इससे जड़े कई अंधकार वाले क्षेत्र हैं।'

मजबूत कद-काठी वाले हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, नौ टी20 इंटरनेशनल और 29 वनडे खेले हैं और वह इस खेल से जुड़े रहना चाहते थे और दुनिया भर की टी20 लीग में खेलना चाहते थे लेकिन इस बीमारी की वजह से ऐसा होता नहीं दिख रहा है। 

उन्होंने कहा, 'मैंने इस खेल को पूरी उम्र खेला है और मैं इसे खेलते रहना चाहता था। मैं पूरी दुनिया में टूर्नामेंट्स खेलना चाहता था। यही वजह है कि मैंने वनडे और चार दिनी क्रिकेट से जल्दी संन्यास लिया था। लेकिन ऐसा लगता है कि ये फिसल रहा है, इस समय इसे थामना मुश्किल है, अगर कुछ चमत्कारिक नहीं हुआ, तो मैं गेंदबाजी नहीं कर पाऊंगा।'

टॅग्स :जॉन हेस्टिंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या