फिल ह्यूज को पांचवीं पुण्यतिथि पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने किया याद, भावुक हुए स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क

फिल ह्यूज को 25 नवंबर 2014 को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा था और दो दिन बाद उनकी मौत हो गई थी।

By भाषा | Published: November 27, 2019 11:11 AM2019-11-27T11:11:55+5:302019-11-27T12:50:31+5:30

Australian cricketers remember Phillip Hughes on his death anniversary | फिल ह्यूज को पांचवीं पुण्यतिथि पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने किया याद, भावुक हुए स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क

फिल ह्यूज को पांचवीं पुण्यतिथि पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने किया याद, भावुक हुए स्टीव स्मिथ और माइकल क्लार्क

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने पांच साल पहले अपनी जान गंवा चुके दिवंगत क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी।स्टीव स्मिथ ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था।

ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के मैदान पर एक बाउंसर लगने के कारण पांच साल पहले अपनी जान गंवा चुके दिवंगत क्रिकेटर फिलीप ह्यूज को श्रद्धांजलि दी, जबकि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था।

फिल ह्यूज को 25 नवंबर 2014 को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा था, जिसके बाद वह मैदान पर गिर गए थे। इसके बाद फिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिन तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया था।

स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘‘वह ‘केयरफ्री’ सप्ताह था, अगर क्रिकेट की बात करें। उस समय लगा कि क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘छोटी-छोटी बातें अक्सर याद आती रहती हैं। इससे उसकी याद आती है। ऐसा बार बार होता है।’’

पूर्व कप्तान और ह्यूज के करीबी दोस्त माइकल क्लार्क ने कहा, ‘‘मैं रोज तुम्हें याद करता हूं, लेकिन आज बहुत याद आ रही है। काश तुम यहां होते दोस्त।’’ क्लार्क ने ह्यूज की अर्थी को कंधा भी दिया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा, ‘‘फिल ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। अपने परिवार को समर्पित व्यक्ति, वफादार दोस्त, लोकप्रिय साथी और बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर।’’

Open in app