तूफानी बैटिंग से तहलका मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने किया खुलासा, बैटिंग के दौरान क्यों चबाते रहते हैं च्युइंग गम

Ben Dunk: पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी तूफानी बैटिंग से तहलका मचाने वाले बेन डंक ने खुलासा किया है कि वह बैटिंग के दौरान च्युइंग गम क्यों चबाते रहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 11, 2020 11:21 AM2020-03-11T11:21:49+5:302020-03-11T11:21:49+5:30

Australian Cricketer Ben Dunk reveals why he always chews gum while batting | तूफानी बैटिंग से तहलका मचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने किया खुलासा, बैटिंग के दौरान क्यों चबाते रहते हैं च्युइंग गम

बेन डंक ने अपनी तूफानी बैटिंग से पीएसएल में मचाया तहलका (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsबेन डंक एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो इस समय पीएसएल में खेल रहे हैं1987 में जन्मे डंक अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 टी20 खेले हैं

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के मैचों में तहलका मचा रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेन डंक ने खुलासा किया है कि वह बैटिंग के समय च्युइंग गम क्यों चबाते रहते हैं। 

डंक के दमदार खेल से पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसक गई लाहौर कलंदर्स की टीम ने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 

डंक ने खासतौर पर कराची किंग्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में कलंदर्स की जीत में 40 गेंदों में 99 रन की तूफानी पारी से तहलका मचाया, जिसमें उन्होंने 12 छक्के और 3 चौके जड़े।

बेन डंक ने खोला राज, 'बताया बैटिंग के समय भी क्यों चबाते रहते हैं च्युइंग गम'

ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैटिंग करते समय हमेशा च्युइंग गम चबाने के लिए जाना जाता है। डंक से जब उनकी इस आदत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने Geo.tv से कहा, 'इस गम में कुछ भी खास नहीं है, मैं इसे मैचों में फोकस बनाए रखने के लिए चबाता हूं। च्युइंग गम शायद अच्छी आदत नहीं है और मुझे इसे नहीं करना चाहिए। ये वीडियो में ज्यादा दिखता है। लेकिन मैं इसे केवल शांत और मैच में अपने काम पर ध्यान बनाए रखने के लिए प्रयोग करता हूं।'

डंक की टीम लाहौर कलंदर्स ने मंगलवार को खेले गए मैच में पेशावर जल्मी को 188 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। 

Open in app