दक्षिण अफ्रीका की घातक गेंदबाजी, पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 152 रन पर किया ढेर, चमके डेल स्टेन

South Africa vs Australia: दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 152 रन पर समेट दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 04, 2018 12:19 PM

Open in App

दक्षिण अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 152 रन पर समेट दिया। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला घातक सिद्ध हुआ। 

लंबे समय बाद वापसी कर रहे डेल स्टेन की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को महज 38.1 ओवर में 152 के स्कोर पर ही समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एंडिले फेलुकवायो ने 3 जबकि डेल स्टेन, लुंगी एंगीडी और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 34 रन नाथन कोल्टर नाइल ने बनाए जबकि विकेटकीपर एलेक्स केरी ने 33 रन की पारी खेली।

पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और 8 रन पर उसके तीन विकेट और 48 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। 

ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट एक समय महज 107 रन पर गिर गए थे लेकिन नाथन कोल्टर नाइल (34) ने नौवें विकेट के लिए मिशेल स्टार्क (12) के साथ मिलकर 33 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया को 150 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए फेलुकवायो ने 33 रन देकर 3, डेल स्टेन ने 18 रन देकर 2, लुंगी एंगीडी ने 26 रन देकर 2 और इमरान ताहिर ने 39 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग को ढहा दिया। 

टॅग्स :डेल स्टेनऑस्ट्रेलियासाउथ अफ़्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या