PAK vs AUS: डेविड वॉर्नर ने ठोका तिहरा शतक, ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में रच डाला इतिहास

Australia vs Pakistan, 2nd Test: दूसरे दिन का पहला सत्र जब समाप्त हुआ, तो डेविड वॉर्नर 39 चौकों और 1 छक्के की मदद से 335, जबकि मैथ्यू वेड 38 रन बनाकर नाबाद थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 30, 2019 1:21 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया अब डे-नाइट टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाली टीम बन चुकी है। 

एडिलेड में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जोए बर्न्स (4) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद डेविडन वॉर्नर ने मार्नस लैबुशेन के साथ मिलकर 361 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

मार्नस 22 चौकों की मदद से 162 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

D/N टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर:589/3 - ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, एडिलेड 2019579/3 - पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, दुबई 2016514/8 - इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, बर्मिंघम 2017

दूसरे दिन डेविड वॉर्नर 39 चौकों और 1 छक्के की मदद से 335, जबकि मैथ्यू वेड 38 रन बनाकर नाबाद थे। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 589-3 के स्कोर पर घोषित कर दी। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी (3) एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

इस पारी के साथ वॉर्नर तिहरा शतक जड़ने वाले सातवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर:365* - गैरी सोबर्स, किंगस्टन 1958335* - डेविड वॉर्नर, एडिलेड, 2019334* - मार्क टेलर, पेशावर, 1998309 - वीरेंद्र सहवाग, मुल्तान  2004

टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर:

400*- ब्रायन लारा380- मैथ्यू हेडन375- ब्रायन लारा374- माहेला जयवर्धने365*- गैरी सोबर्स364- सर लियोनार्ड हटन340- सनथ जयसूर्या337- हनीफ मोहम्मद336*- वैली हैमंड335*- डेविड वॉर्नर

वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर के मामले में 10वें स्थान पर आ गए हैं। ब्रायन लारा इस फेहरिस्त में अभी भी नंबर-1 पर बने हुए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन:

400*- ब्रायन लारा380- मैथ्यू हेडन375- ब्रायन लारा374- माहेला जयवर्धने365*- गैरी सोबर्स364- सर लियोनार्ड हटन340- सनथ जयसूर्या337- हनीफ मोहम्मद336*- वैली हैमंड335*- डेविड वॉर्नर

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमडेविड वॉर्नरस्टीव स्मिथ

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या