PAK vs AUS, 2nd T20I: स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई लीड

Australia vs Pakistan, 2nd T20I: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 5, 2019 04:45 PM2019-11-05T16:45:41+5:302019-11-05T16:45:41+5:30

Australia vs Pakistan, 2nd T20I: Steven Smith hit half century, australia lead by 1-0 | PAK vs AUS, 2nd T20I: स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई लीड

PAK vs AUS, 2nd T20I: स्टीव स्मिथ की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई लीड

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया ने केनबरा में 5 नवंबर को खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से लीड बना ली है। पहला मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। टीम की शुरुआत खराब रही और 29 रन तक फखर जमां (2) और हारिस सोहेल (6) रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कप्तान बाबर आजम ने टिककर खेलना शुरू किया। बतौर कप्तान लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों में 8 बाउंड्री की मदद से नाबाद 62 रन ठोके। मेजबान टीम की ओर से एश्टोन एगर को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे।

टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 20, जबकि कप्तान आरोन फिंच ने 17 रन बनाए। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने बेन (21) के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसने टीम को जीत की राह पर ला दिया। 

स्टीव स्मिथ ने 51 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 80 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 9 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद इरफान, इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को 1-1 सफलता हाथ लगी।

Open in app