AUS vs NZ, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट पर कसा शिकंजा, दूसरे दिन न्यूजीलैंड से 423 रन आगे

AUS vs NZ, 2nd Test Live Updates: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का लाइव अपडेट्स

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 27, 2019 07:56 AM2019-12-27T07:56:26+5:302019-12-27T14:01:01+5:30

Australia vs New Zealand, 2nd Test, Day 2, Live Updates of Boxing day test in Melbourne | AUS vs NZ, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट पर कसा शिकंजा, दूसरे दिन न्यूजीलैंड से 423 रन आगे

मेलबर्न टेस्ट में पैट कमिंस ने न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल को सस्ते में आउट कर दिया

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया की टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली पारी में 467 रन बनाकर हुए आउटस्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर आउट, ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 467 रन बनाने के बाद दूसरे दिन न्यूजीलैंड के 2 विकेट जल्दी झटकते हुए दूसरे दिन अपनी बढ़त 423 रनों की कर ली। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन टॉम ब्लंडेल (15) और केन विलियम्सन (9) के विकेट गंवाकर 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने 114 रन और कप्तान टिम पेन ने 79 रन की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 467 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। टॉम लैथम 23 के कुल स्कोर पर पैट कमिंस का शिकार बन गए। लैथम 9 रन ही बना सके। थोड़ी देर बाद ही 39 के कुल स्कोर पर जेम्स पैटिनसन ने केन विलियम्सन को आउट करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 39/2 कर दिया। दिन का खेल खत्म होने तक टॉम लैथम 9 और रॉस टेलर 2 रन बनाकर क्रीज पर थे।

हेड-टिम पेन ने की 150 रन की शानदार साझेदारी

 इससे पहले दूसरे दिन स्टीव स्मिथ (85) के लंच से पहले ही जल्द आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और टिम पेन ने छठे विकेट के लिए 150 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

इन दोनों की शानदार बैटिंग की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी तक 431/5 का स्कोर बना लिया। लेकिन टी के बाद किवी गेंदबाजों ने वापसी की और अगले 8 ओवरों में ही बाकी के 5 विकेट झटक लिए। 

न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सर्वाधिक 4 जबकि टिम साउदी ने 3 और ग्रैंडहोम ने 2 विकेट झटके।   

इससे पहले अपने स्कोर 257/4 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की दूसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने स्कोर में कुल 8 रन ही जोड़ सके और 85 रन बनाकर वैगनर का शिकार बन गए। 

ट्रेविस हेड और टिम पेन ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला

जब ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा तो उसका स्कोर 284 रन था। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने शानदार अर्धशतक जड़ा और कप्तान टिम पेन के साथ मिलकर टी तक ऑस्ट्रेलिया को और कोई झटका नहीं लगने दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाए 257/4

इसे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 257 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन मार्नस लॉबुशेन ने 63 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ 77 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 

अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए नील वैगनर और कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।  

पहले दिन 77 रन की पारी खेलते हुए स्टीव स्मिथ ग्रेग चैपल (7110 रन) को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के दसवें सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 

Open in app