बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, सीरीज जीती

Australia vs New Zealand: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में किवी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 29, 2019 08:32 AM2019-12-29T08:32:34+5:302019-12-29T13:03:51+5:30

Australia vs New Zealand, 2nd Test: Australia on top in Melbourne test after setting 488 runs target for New Zealand | बॉक्सिंग डे टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, सीरीज जीती

बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में न्यूजीलैंड को दिया है 488 रन का टारगेटन्यूजीलैंड की टीम ने चौथे दिन लंच तक 35 रन पर गंवाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 247 रन से हरा दिया। किवी टीम जीत के लिए मिले 488 रन के जवाब में चौथे दिन टी के बाद 240 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडेल ने सबसे अधिक 121 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 4 और जेम्स पैटिनसन ने 3 विकेट लिए।

बड़े लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उनसे लंच से पहले ही महज 35 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद ओपनर टॉम ब्लंडेल ने 126 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 73 रन की शानदार नाबाद पारी खेलते हुए टी तक न्यूजीलैंड का स्कोर 131/4 तक पहुंचा दिया।   

ब्लंडेल ने पहले हेनरी निकोल्स (33) के साथ चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की और फिर पांचवें विकेट के लिए बीजे वॉटलिंग के साथ 72 रन जोड़े। निकोल्स को नाथन लायन ने आउट किया।

इससे पहले 488 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और जेम्स पैटिनसन ने लंच से पहले तीन विकेट झटकते हुए किवी टीम का स्कोर 35/3 कर दिया। उन्होंने टॉम लैथम (8), केन विलियम्सन (0) और रॉस टेलर (2) को सस्ते में पविलियन भेज दिया। 

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 168/5 पर की घोषित

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीसरे दिन के स्कोर 137/4 से आगे खेलते हुए चौथे दिन लंच से पहले अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 168 रन पर घोषित करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 488 रन का विशाल लक्ष्य दिया। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि जो बर्न्स ने 35 और मैथ्यू वेड ने 30 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने 3 विकेट झटकते हुए अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए और वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 467 रन बनाए और इसके बाद न्यूजीलैंड को 148 रन पर समेट दिया। 

Open in app