ऑस्ट्रेलियाई कोच से मिलने पहुंचा 80 साल का फैन, लैंगर ने अपनी प्रतिक्रिया से फैंस को चौंकाया

Justin Langer: सिडनी टेस्ट से पहले जब 80 साल का एक फैन जस्टिन लैंगर से मिलने पहुंचा तो उन्होंने क्या किया, जानिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 2, 2020 04:23 PM2020-01-02T16:23:20+5:302020-01-02T16:23:20+5:30

Australia coach Justin Langer wins hearts with his gesture for an 80-year-old fan | ऑस्ट्रेलियाई कोच से मिलने पहुंचा 80 साल का फैन, लैंगर ने अपनी प्रतिक्रिया से फैंस को चौंकाया

जस्टिन लैंगर ने 80 वर्षीय फैन से शानदार अंदाज में मुलाकात कर जीता फैंस का दिल

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा तीसरा टेस्टऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पहले ही 2-0 से जीत चुका है

ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार से सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ने को तैयार है। ऑस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच पहले ही जीत चुका है। 

तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक 80 वर्षीय फैंस का दिल जीत लिया।

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने जीता 80 वर्षीय फैन का दिल

एससीजी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक 80 वर्षीय फैन बिल भी मौजूद थे। ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने इस 80 वर्षीय फैन से न केवल मुलाकात की बल्कि अपनी कैप उन्हें गिफ्ट करते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान भी ला दी। 

80 वर्षीय फैन बिल ने लैंगर का इसके लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने इस शानदार अंदाज से उनके जीवन के कुछ साल और बढ़ा दिए हैं। 

लैंगर ने कहा, 'ये असामान्य नहीं है, अगर आप किसी ऑस्ट्रेलिया के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, फिर चाहे वह बच्चा हो या बिल जैसा 80 साल का फैन। ये इस काम की एक विशेष बात है, आप लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 247 रन से हरा दिया था। इसके पहले उसने पर्थ में खेले टेस्ट में भी न्यूजीलैंड को 296 रन से मात दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लॉबुशेन, टिम पेन और स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों की मदद से पहली पारी में 467 रन बनाए। इसके बाद पैट कमिंस के पारी में 5 विकेट की मदद से न्यूजीलैंड को 148 रन पर समेटते हुए 319 रन की बढ़त ले ली। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 168/5 पर घोषित करते हुए न्यूजीलैंड को 488 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में किवी टीम 240 पर सिमट गई।

Open in app