लगातार दो मैचों में डेविड वॉर्नर ने जड़ी सेंचुरी, तोड़ डाला वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन का ये खास रिकॉर्ड

डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का 23वां शतक लगाने के साथ ही वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

By सुमित राय | Published: November 29, 2019 4:21 PM

Open in App
ठळक मुद्देडेविड वॉर्नर ने 156 गेंदों में 12 चौके की मदद से अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक पूरा किया।इससे पहले वॉर्नर ने ब्रिसबेन टेस्ट में 180 गेंदों में 7 चौके की मदद से अपने शतक जमाया था।

ऑस्टेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम डे नाइट टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 156 गेंदों में 12 चौके की मदद से अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक पूरा किया। पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्नर का यह लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने ब्रिसबेन टेस्ट में 180 गेंदों में 7 चौके की मदद से अपने 22वां टेस्ट शतक पूरा किया था।

टेस्ट करियर का 23वां शतक पूरा करने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने टेस्ट करियर में कुल 22 शतक लगाए थे। वॉर्नर ने इसके साथ ही सबसे तेज 23 शतक पूरा करने के मामले में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। डेविड वॉर्नर नें 81वें टेस्ट मैच की 149वीं पारी में 23वां शतक पूरा किया। जबकि वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180वीं पारी में 23 शतक बनाया था।

वॉर्नर ने ब्रिसबेन टेस्ट में दो साल बाद शतक लगाया था। इससे पहले 26 दिसंबर 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में शतक जमाया था और 103 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से उनका बल्ला खामोश रहा और मार्च 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टैम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद उनपर एक साल का बैन लगा दिया। बैन के बाद डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में वॉर्नर ने वापसी की।

हालांकि एशेज में डेविड वॉर्नर का बल्ला खामोश ही रहा और वह 5 मैचों में सिर्फ 95 रन ही बना पाए। इस दौरान वॉर्नर के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला। वॉर्नर तीन पारियों में खाता नहीं खोल पाए, जबकि 7 पारियों में वह दहाईं के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।

 

टॅग्स :डेविड वॉर्नरक्रिकेट रिकॉर्डऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमवीरेंद्र सहवागमोहम्मद अज़हरुद्दीनभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमडे नाइट टेस्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या