AUS vs NZ: नाथन लायन की फिरकी में फंसे कीवी खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 279 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया।

By सुमित राय | Published: January 6, 2020 12:42 PM2020-01-06T12:42:42+5:302020-01-06T12:42:42+5:30

AUS vs NZ: Nathan Lyon takes 10 wickets and Australia clean sweep in 3 match Test Series against New Zealand | AUS vs NZ: नाथन लायन की फिरकी में फंसे कीवी खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 279 रनों से हराया।

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 279 रनों से हरा दिया।ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।स्पिन गेंदबाज नाथन लायन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए।

नाथन लायन (10 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 279 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में 296 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि मेलबर्न टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम को 247 रनों से हार मिली थी।

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 454 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 256 रनों पर समेट दिया और 203 रनों की बढ़त हासिल कर ली, लेकिन फॉलोऑन नहीं दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर घोषित कर दी और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 416 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम दूसरी पारी में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन गेंदबाज नाथन लायन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने कुल 10 विकेट अपने नाम किए। नाथन लायन ने पहली पारी में 30.4 ओवर में 68 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 16.5 ओवर में 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

इसके अलावा पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंट ने 22 ओवर में 44 रन देकर तीन विकेट झटके थे, जबकि मिशेल स्टारक् को एक सफलता मिली थी। दूसरी पारी में लायन के अलावा मिशेल स्टार्क को 3 और पैट कमिंस ने 1 विकेट अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने दोहरा शतक लगाया था और 363 गेंदों में 19 चौके व एक छक्के की मदद से 215 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने 63, डेविड वॉर्नर ने 45, कप्तान टिम पेन ने 35, मिशेल स्टार्क ने 22 और जो बर्न्स ने 18 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ा। वॉर्नर के बल्ले से 159 गेंदो में 9 चौके की मदद से नाबाद 111 रन निकले। इसके अलावा जो बर्न्स ने 79 गेंदों में 40 और मार्नस लाबुशेन ने 74 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए और अर्धशतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। ग्लेन ने 115 गेंदों में 6 चौके और एक चौके की मदद से 52 रन बनाए। इसके अलावा टॉम लाथम ने 49, टॉम ब्लंडेल ने 34, जीत रावल ने 31, रॉस टेहर ने 22 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 20 रनों की पारी खेली। जबकि टोड एस्टल 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरी पारी में भी न्यूीजलैंड के बल्लेबाज फेर रहे और पहली पारी मे अर्धशतक जमाने वाले फिलिप्स खाता भी नहीं खोल पाए। जबकि सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम एक और टॉम ब्लंडेल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन कोलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाए, जिन्होंने 68 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

Open in app