IND vs AUS, 4th Test: मोहम्मद सिराज पर फिर से अभद्र टिप्पणी, दर्शकों ने बुलाया ‘कीड़ा’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में जारी चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बार फिर स्टेडियम में मौजूद कुछ दर्शकों ने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया...

By भाषा | Published: January 15, 2021 4:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट।स्टेडियम में मौजूद कुछ फैंस ने मोहम्मद सिराज को बनाया निशाना।गाबा में दर्शकों ने सिराज को ‘कीड़ा’ कहा : रिपोर्ट।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन दर्शकों के एक समूह ने फिर से निशाना बनाया और उन्हें अपशब्द कहे तथा यहां एक अखबार में दावा किया गया कि उन्हें कुछ दर्शकों ने ‘कीड़ा’ कहा।

मोहम्मद सिराज पर तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी हुई थी बदसलूकी

इस घटना से कुछ दिन पहले सिराज को तीसरे ड्रा टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन सिडनी क्रिकेट मैदान पर दर्शकों ने नस्लीय शब्द कहे थे। सिडनी में घटना के बाद छह लोगों को स्टेडियम से निकाल दिया गया था और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम से माफी मांगी थी।

मोहम्मद सिराज-वॉशिंगटन सुंदर को बोला गया 'कीड़ा'

शुक्रवार को ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार एक दर्शक ने कहा कि गाबा में दर्शकों के एक वर्ग ने सिराज को निशाना बनाया। अखबार में दर्शक (नाम - केट) के हवाले से लिखा गया, ‘‘मेरे पीछे बैठा लड़का - वॉशिंगटन और सिराज - दोनों को कीड़े बुला रहा था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी शुरुआत सिराज को निशाना बनाते हुए की गयी और एससीजी में जो हुआ, उसी की तर्ज पर था (जिसमें दर्शकों ने के सेरा, सेरा की धुन पर के सिराज, सिराज बोल का इस्तेमाल किया)। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इस बार यह सिराज था। मुझे संदेह है कि यह महज संयोग नहीं है कि सिराज को एससीजी में हुई घटना के बाद निशाना बनाया जा रहा है। ’’

अखबार के अनुसार, एक बार तो भीड़ में से एक व्यक्ति को यह चिल्लाते हुए सुना गया, ‘‘सिराज, ‘गिव अस ए वेव’, ‘गिव अस ए वेव’, ‘गिव अस ए वेव’। सिराज तुम कीड़े (यू ** ग्रब)। ’’

मोहम्मद सिराज ने तीसरे टेस्ट के दौरान की थी शिकायत

सिडनी टेस्ट में सिराज की शिकायत के बाद करीब 10 मिनट के लिये खेल रूक गया था। बीसीसीआई ने भी मैच रैफरी से इसकी शिकायत दर्ज की थी।

सीए ने नस्लीय टिप्पणी करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई का वादा किया था जिसमें उन्हें आजीवन एससीजी से प्रतिबंधित करना भी शामिल था।

आईसीसी मांग चुका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से रिपोर्ट

आईसीसी ने भी इस घटना की निंदा की थी और सीए से इस संदर्भ में कदम उठाने की रिपोर्ट मांगी थी। पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने भी एससीजी पर घटना की निंदा की थी जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और कोच जस्टिन लैंगर भी शामिल थे।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीममोहम्मद सिराजवॉशिंगटन सुंदर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या