एशिया कप: बांग्लादेशी कप्तान का बयान, 'सिर्फ कोहली की चर्चा क्यों, हमने भी तमीम इकबाल को गंवाया है'

Mashrafe Mortaza: बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि सिर्फ विराट कोहली की गैरमौजूदगी की चर्चा क्यों करना जबकि उन्होंने भी तमीम इकबाल को गंवाया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2018 11:13 AM2018-09-21T11:13:02+5:302018-09-21T11:13:02+5:30

Asia Cup: Why only talk about Kohli absence, Tamim Iqbal is also not here, says Mashrafe Mortaza | एशिया कप: बांग्लादेशी कप्तान का बयान, 'सिर्फ कोहली की चर्चा क्यों, हमने भी तमीम इकबाल को गंवाया है'

बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा

googleNewsNext

दुबई, 20 सितंबर:एशिया कप 2018 अब ग्रुप चरण को पार करके सुपर फोर दौर में पहुंच चुका है। पहले मैच में शुक्रवार को भारत की भिड़ंत बांग्लादेश से होगी। अब बांग्लादेशी टीम कमजोर टीम के टैग से बाहर निकलकर बड़ी टीमों को भी हराने लगी है। इस एशिया कप में भी उसने श्रीलंका को मात देते हुए सुपर फोर में जगह बनाई है। 

भारतीय टीम इस एशिया कप में कप्तान विराट कोहली के बिना खेल रही है। कोहली को इस टूर्नामेंट से आराम दिया गया है। कोहली के इस एशिया कप में न खेलने की काफी चर्चा हो रही है। लेकिन बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा है कि सिर्फ कोहली की ही चर्चा क्यों करना जबकि उनकी टीम के तमीम इकबाल भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के साथ सुपर फोर मुकाबले से पहले बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा से जब विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, सिर्फ विराट कोहली की गैरमौजूदगी के बारे में क्यों बात करना? हमारे तमीम इकबाल भी टीम में नहीं हैं। वह हमारे स्टार हैं। उन्होंने हमारे लिए हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। ये दूसरी टीमों के लिए फायदे का सौदा साबित होगा साथ ही हमारी टीम के अन्य खिलाड़ियों के लिए मौका भी होगा।'

भारत-बांग्लादेश के बीच प्रतिद्वंद्विता पर मुर्तजा ने कहा, 'भारत-पाकिस्तान के मैचों को लेकर बहुत हाइप होकी है। साथ ही जब हम भारत से खेलते हैं तब भी हाइप होती है। हमने भारत के खिलाफ ज्यादा नहीं खेला है।'

मुर्तजा ने कहा, 'हम उनके खिलाफ पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेले थे, 'उन्हें घरेलू सीरीज में मात दी थी और टी20 वर्ल्ड कप में लगभग उन्हें हरा दिया था। इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम भारत के खिलाफ खेलते हैं या नहीं, हम हर टीम के खिलाफ जीतना चाहते हैं।'  

Open in app