एशिया कप: महेंद्र सिंह धोनी एक और बड़े रिकॉर्ड की ओर, 95 रन बनाते ही कर देंगे ये कारनामा

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के साथ ही धोनी भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

By विनीत कुमार | Published: September 25, 2018 12:01 PM2018-09-25T12:01:49+5:302018-09-25T12:04:14+5:30

asia cup ms dhoni needs more 95 runs to reach 10000 ODI runs for India | एशिया कप: महेंद्र सिंह धोनी एक और बड़े रिकॉर्ड की ओर, 95 रन बनाते ही कर देंगे ये कारनामा

एमएस धोनी (फाइल फोटो)

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 सितंबर: दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक और बड़े रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। धोनी दरअसल भारत के लिए वनडे में 10,000 हजार रन बनाने से बस 95 रन दूर हैं। जारी एशिया कप में अगर धोनी को मौका मिला तो वे इस उपलब्धि को हासिल कर सकते हैं। एशिया कप में भारत को मंगलवार को अफगानिस्तान का सामना करना है और फिर फाइनल भी 28 सितंबर को खेलना है।

धोनी के नाम वनडे में पहले ही है 10 हजार रन

धोनी के नाम इंटरनेशनल वनडे में करियर पहले ही 10 हजार रन हैं। धोनी ने अब तक 325 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं और नाम 10079 हैं। हालांकि, इसमें 174 रन उन्होंने एशिया-11 के लिए बनाये हैं। इस लिहाज से उन्हें भारत के लिए दस हजार रन पूरा करने के लिए केवल 95 रन और चाहिए।

धोनी इसके साथ ही भारत के लिए इतने रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जायेंगे। धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। धोनी जारी एशिया कप में बल्लेबाजी में बहुत अच्छी लय में नजर नहीं आये हैं। हालांकि, ऐसा भी है कि शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के कारण मध्यक्रम को बहुत ज्यादा मौका नहीं मिला है। ऐसे में मौका मिलने पर वे जरूर फाइनल से पहले फॉर्म में लौटने की कोशिश करेंगे।

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच के साथ ही धोनी भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गये। जारी एशिया कप के सुपर-4 में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच भारत के लिए धोनी के इंटरनेशनल करियर का 505वां मैच था। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार रहे सचिन तेंदुलकर के नाम भारत के लिए सर्वाधिक 664 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

भुवनेश्वर 100 विकेट से चार कदम दूर

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी एक खास उपलब्धि हासिल करने से बस चार कदम दूर हैं। भुवनेश्वर के नाम 91 वनडे मैचों में अभी 96 विकेट हैं। ऐसे में 100 विकेट पूरे करने के लिए उन्हें और 4 विकेटों की दरकार है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भुवनेश्वर कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे। भुवनेश्वर ने जारी एशिया कप में अब तक 4 मैचों में 6 विकेट झटके हैं।

Open in app