2019 की बहस याद है? भारत-पाक मैच के बाद इंटरव्यू सेशन में फिर हुआ संजय मांजरेकर और रवींद्र जडेजा का आमना-सामना, देखें क्या हुआ इसके बाद

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद एक मजेदार वाकया हुआ जब कमेंटेटर संजय मांजरेकर और भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा आमने-सामने आए।

By विनीत कुमार | Published: August 29, 2022 9:32 AM

Open in App
ठळक मुद्देएशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद रवींद्र जडेजा और संजय मांजरेकर का हुआ आमना-सामनामांजरेकर ने जडेजा से पहला सवाल यही पूछा- आप मुझसे बात करने में सहज हैं?साल 2019 में विश्व कप के दौरान दोनों में तीखी बहस सोशल मीडिया पर हुई थी।

दुबई: एशिया कप-2022 में टीम इंडिया ने दमदार अंदाज में अपने अभियान का आगाज किया। भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से था। सभी की नजरें इस मुकाबले पर थी और टीम इंडिया ने इस रोमांचक मैच को पांच विकेट से जीतकर फैंस को खुशी मनाने का मौका दिया। भारत की जीत में अहम भूमिका रवींद्र जडेजा की भी रही जिन्होंने 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए।

जडेजा और हार्दिक पंड्या के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। इसी की बदौलत भारत जीत के करीब पहुंच सका। जडेजा जब आखिरी ओवर में आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 6 गेंदों पर 7 रन बनाने थे। इस काम को पंड्या ने पूरा किया। उन्होंने दो गेंद शेष रहते भारत को जीत दिला दी। मैच के बाद हालांकि एक दिलचस्प वाकया हुआ जब रवींद्र जडेजा और कमेंटेटर संजय मांजरेकर आमने-सामने आए।

मांजरेकर ने पूछा- आप मुझसे बात करने में सहज हैं?

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में संजय मांजरेकर खिलाड़ियों से बात कर रहे थे। जडेजा से बात करने के समय मांजरेकर ने सबसे पहला सवाल यही पूछा- 'क्या आप मुझसे बात करने में सहज हैं?' यह सुनते ही जडेजा के चेहरे में मुस्कान आ गई और उन्होंने हंसते हुए कहा- 'हां बिल्कुल। मुझे कोई समस्या नहीं है।'

दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मांजरेकर और जडेजा के बीच बहस देखने को मिली थी। मांजरेकर ने जडेजा को बिट्स एंड पीस क्रिकेटर कहा था। इस पर भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने बाद में सोशल मीडिया पर मांजरेकर को जमकर लताड़ा था। उन्होंने कहा था- 'मैंने आपसे दोगुने मुकाबले खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं। जिन्होंने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें।'

बहरहाल, पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद मैच को लेकर बात करते हुए जडेजा ने कहा, 'हम अंत तक खेलना चाहते थे, उनके पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, उनके तेज गेंदबाज कोई मौका आसानी से नहीं देते हैं। मैं खेल खत्म कर सकता था लेकिन हार्दिक ने शानदार खेला। वह मैदान में आया, और अपनी रणनीति को लेकर बहुत स्पष्ट था। उसने कहा कि वह अपने शॉट्स खेलेगा और मुझे खुशी है कि वह अंत तक क्रीज पर बना रहा।'

एशिया कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला बुधवार को ग्रुप ए में हांगकांग से खेलना है।

टॅग्स :एशिया कपभारत vs पाकिस्तानरवींंद्र जडेजासंजय मांजरेकरहार्दिक पंड्या
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या