Asia Cup 2023: एशिया कप में केवल 4 मैच की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, श्रीलंका में 9 मैच, 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजन, जानें शेयडूल

Asia Cup 2023: भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 15, 2023 04:37 PM2023-06-15T16:37:02+5:302023-06-15T17:44:42+5:30

Asia Cup 2023 will be held from 31st August to 17th September 2023 India, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, Afghanistan, and Nepal four matches being held in Pakistan | Asia Cup 2023: एशिया कप में केवल 4 मैच की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, श्रीलंका में 9 मैच, 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजन, जानें शेयडूल

file photo

googleNewsNext
Highlightsटूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा।चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने फिर से बड़ा दांव चल दिया है। 

Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने फिर से बड़ा दांव चल दिया है। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप मुकाबलों की घोषणा कर दी। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कहा कि एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। 

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भारत की गैरमौजूदगी वाले चार एशिया कप मुकाबलों का आयोजन पाकिस्तान, जबकि बाकी मुकाबलों का आयोजन श्रीलंका के गॉल और पाल्लेकल में होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकृति दे दी है।

एसीसी के इस संबंध में औपचारिक घोषणा की और हाइब्रिड मॉडल के आधिकारिक रूप से स्वीकृत होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए आने का रास्ता भी साफ हो गया। पाकिस्तान को अब अहमदाबाद में खेलने में कोई समस्या नहीं होनी होगी।

भारत की गैरमौजूदगी वाले चार मैच पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले और सुपर चार के बाकी सभी मैच पाल्लेकल या गॉल में होंगे।

Open in app