Asia Cup 2023: अश्विन और चहल को एशिया कप में रहना चाहिए, पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और करसन ने कहा- यादव को अच्छी तरह से खेलते हैं खिलाड़ी

Asia Cup 2023:भारत ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2023 11:39 AM2023-08-22T11:39:45+5:302023-08-22T11:41:34+5:30

Asia Cup 2023 Ravichandran Ashwin and Yuzvendra Chahal should stay in Asia Cup former cricketers Madanlal and Karsan Ghavri said Kuldeep Yadav plays well | Asia Cup 2023: अश्विन और चहल को एशिया कप में रहना चाहिए, पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और करसन ने कहा- यादव को अच्छी तरह से खेलते हैं खिलाड़ी

file photo

googleNewsNext
Highlightsरविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुलदीप यादव को अच्छी तरह से खेलते हैं।भारतीय पिचों पर वनडे विश्वकप में महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित होगा।

Asia Cup 2023: पूर्व क्रिकेटर मदनलाल और करसन घावरी का मानना है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को विश्वकप से पहले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहिए था। भारत ने एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिसमें कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में चुना है।

स्पिन विभाग में उनका साथ देने के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। मदनलाल ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कुलदीप यादव को अच्छी तरह से खेलते हैं। युजवेंद्र चहल को मौका मिलना चाहिए था। वह मैच विजेता गेंदबाज है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ अश्विन ऐसा गेंदबाज है जिसने 500-600 विकेट लिए हैं।

वह जानता है कि विकेट कैसे लेने होते हैं। हमने उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खिलाया, ऐसा क्यों किया गया यह टीम प्रबंधन बेहतर जानता होगा।’’ घावरी ने विश्व कप की टीम ने अश्विन को रखने की वकालत की और कहा कि भारतीय परिस्थितियों में वह बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 712 विकेट लेने के बाद अब अश्विन को क्या साबित करना है। सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया गया।’’ घावरी ने कहा,‘‘ अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है और उसे एशिया कप की टीम में चुना जाना चाहिए था। वह भारतीय पिचों पर वनडे विश्वकप में महत्वपूर्ण गेंदबाज साबित होगा।’’

मदनलाल ने चोट से वापसी करने वाले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा,‘‘ कुल मिलाकर यह वही टीम है जिसके बारे में हम सोच रहे थे। सबसे बड़ी चिंता फिटनेस को लेकर है क्योंकि एशिया कप और विश्वकप दोनों बड़ी प्रतियोगिताएं हैं और इनमें फिटनेस का स्तर महत्वपूर्ण हो जाता है।’’

घावरी ने कहा कि भारत को तिलक वर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम में रखना चाहिए था। उन्होंने कहा,‘‘ यशस्वी ने वेस्टइंडीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। वह शानदार फॉर्म में है और वह जिस तरह का प्रदर्शन कर रहा है उसे देखते हुए उसको एशिया कप की टीम में होना चाहिए था। हर कोई वर्मा को बेहद प्रतिभाशाली मान रहा है लेकिन उसका प्रदर्शन कहां है। उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’ 

Open in app