Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी, बाबर और अहमद की तूफानी पारी

Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय के शुरुआती मैच में बुधवार को यहां नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 30, 2023 07:12 PM2023-08-30T19:12:45+5:302023-08-30T19:24:52+5:30

Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal Babar Azam and Iftikhar Ahmed power PAK to 342-6 partnership in 214 runs 131 balls fifth wicket | Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी, बाबर और अहमद की तूफानी पारी

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsबाबर आजम से सबसे ज्यादा 131 गेंद में 151 रन का योगदान दिया।इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद में नाबाद 109 रन बनाये।पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी की।

Asia Cup 2023 Pakistan vs Nepal: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को एशिया कप के शुरुआती मैच में पहली बार खेल रहे नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों को भारत के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के पहले मैच में  धीमी शुरुआत से उबरते हुए नेपाल के खिलाफ छह विकेट पर 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

दोनों देशों के बीच यह पहला एकदिवसीय मैच है और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। नेपाल के क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया।

बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये। इफ्तिखार का यह पहला एकदिवसीय शतक है तो वही बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गये।

बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी लिये। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे। इस सूची में भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। कोहली 124 पारियों मे अपना 19वां एकदिवसीय शतक लगाया था।

नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो जबकि करण केसी और संदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया।  पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। सोमपाल और करण ने कसी हुई गेंदबाजी की जिसका फायदा नेपाल को छठे ओवर में मिला। करण की गेंद पर फखर जमां (14) ने विकेटकीपर आसिफ शेख को कैच दे दिया।

अगले ओवर में कप्तान रोहित पौडेल के सटीक थ्रो पर इमाम उल हक (पांच) रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने संभलकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। पाकिस्तान की सबसे भरोसेमंद जोड़ी क्रीज पर थी और 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था।

रिजवान ने ललित राजबंशी और संदीप लामिछाने के खिलाफ चौके के साथ हाथ खोला तो वहीं बाबर ने भी लामिछाने की गेंद पर चार रन बटोरे। बाबर ने दीपेंद्र सिंह ऐरी पर चौका लगाकर 22वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। रिजवान ने 24वें ओवर में लामिछाने के खिलाफ चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रन आउट होने से वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गये।

उन्होंने 50 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। रिजवान और बाबर ने 106 गेंद में 86 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। इंडियन प्रीमियर लीग में खेल चुके लामिछाने ने आगा सलमान (पांच) को आउट कर पाकिस्तान को चौथा झटका दिया। इफ्तिखार ने 35वें ओवर की पहली गेंद पर सोमपाल कामी के खिलाफ पारी का पहला छक्का लगाया, इसी ओवर में बाबर ने भी चौका जड़ा।

लामिछाने के खिलाफ इफ्तिखार के 38वें ओवर में लगाये चौके से पाकिस्तान के 200 रन पूरे हुए। बाबर ने 42 वें ओवर में  दीपेंद्र की गेंद पर दो रन लेकर एकदिवसीय में अपना 19वां शतक पूरा किया।  इसी ओवर में इफ्तिखार ने भी अपना 43 गेंद में अपना पचासा पूरा किया।

बाबर ने गुलशन झा के खिलाफ तो वहीं इफ्तिखार ने दीपेंद्र के खिलाफ छक्के जड़े जिससे टीम ने 44वें ओवर में 250 रन के आंकड़े को पार किया। पाकिस्तानी कप्तान ने 45वें ओवर में सोमपाल के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा। टीम ने इस ओवर में 20 रन बटोरे। उन्होंने अगले ओवर में लामिछाने के खिलाफ लगातार दो छक्के लगाये।

इस बीच इफ्तिखार ने अपने आक्रामक रूख को बनाये रखते हुए सोमपाल के खिलाफ 48वें ओवर में छक्का और चौका लगाया तो वही बाबर ने एक रन लेकर 129 गेंद में अपने 150 रन पूरे किये।   इफ्तिखार ने 49वें ओवर में करण के खिलाफ चौका, छक्का और फिर चौका लगा कर एकदिवसीय करियर का अपना पहला शतक महज 67 गेंद में पूरा किया।  बाबर आखिरी ओवर में सोमपाल की गेंद पर कैच आउट हुए लेकिन पाकिस्तान ने अंतिम 10 ओवरों में 129 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।

Open in app