Asia Cup, Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में छाए भारतीय गेंदबाज, 8 विकेट से हराया

Asia Cup 2018, India vs Pakistan match updates: एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वनडे मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Published: September 19, 2018 04:21 PM2018-09-19T16:21:04+5:302018-09-19T23:10:05+5:30

Asia Cup 2018, India vs Pakistan Live update and Score from Dubai | Asia Cup, Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में छाए भारतीय गेंदबाज, 8 विकेट से हराया

एशिया कप, इंडिया vs पाकिस्तान लाइव

googleNewsNext

दुबई, 19 सितंबर। भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (52) और शिखर धवन (46) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उसे गलत साबित कर दिया और 43.1 ओवर में पूरी टीम को 162 के स्कोर पर समेट दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने 163 रनों के लक्ष्य को 29 ओवर में हासिल कर लिया।

Asia Cup 2018, India vs Pakistan लाइव अपडेट -

- 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर  अंबाती रायुडू ने चौका लगाकर भारतीय टीम को दिलाई जीत। भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया।  अंबाती रायुडू और दिनेश कार्तिक ने 31-31 रनों की पारी खेली।

- 26 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 140 रन। क्रीज पर अंबाती रायुडू (18) और दिनेश कार्तिक (20) मौजूद।

- 25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 137 रन। क्रीज पर अंबाती रायुडू (17) और दिनेश कार्तिक (18) मौजूद।

- 20 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 121 रन। क्रीज पर अंबाती रायुडू (7) और दिनेश कार्तिक (12) मौजूद।

- 16.3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 104 रन।

- 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर फहीम अशरफ ने शिखर धवन को आउट कर भारत को दिया दूसरा झटका। धवन 54 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 13.1 ओवर में भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 86 रन। शिखर धवन 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

- 14वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर भारतीय टीम को दिया पहला झटका। रोहित शर्मा 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 13वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक। रोहित ने 36 गेंदों में पूरा किया वनडे करियर का 35वां अर्धशतक।


- 12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 73 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (40) और शिखर धवन (30) मौजूद।

- 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (38) और शिखर धवन (18) मौजूद।

- आठवें ओवर में रोहित शर्मा ने 19 रन जड़कर भारत का स्कोर 46 पहुंचाया। क्रीज पर रोहित शर्मा (32) और शिखर धवन (14) मौजूद।

- सात ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 27 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (15) और शिखर धवन (12) मौजूद।

- पांच ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (5) और शिखर धवन (10) मौजूद।

- तीन ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 14 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (5) और शिखर धवन (9) मौजूद।

- 1 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन। क्रीज पर रोहित शर्मा (1) और शिखर धवन (1) मौजूद।

- भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की पारी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने की गेंदबाजी की शुरुआत।


- भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद पाकिस्तान की पारी 162 रनों पर हुई खत्म। भारत की ओर से भुवनेश्वर ने 15 रन पर तीन विकेट, जाधव ने 23 रन पर तीन विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 23 रन पर दो विकेट और कुलदीप ने 37 रन पर एक विकेट हासिल किए। 

- 44वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान खान को आउट कर खत्म की पाकिस्तान की पारी। उस्मान खाता भी नहीं खोल पाए।

- 43वें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने हसन अली को आउट कर पाकिस्तान को दिया नौवां झटका। हसन 3 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 42 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 160 रन। क्रीज पर मोहम्मद आमिर (16) और हसन अली (1) मौजूद।

- 42वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने फहीम अशरफ को शिखर धवन के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दिया आठवां झटका। फहीम 44 गेंदों में 2 चौके की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 33 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 121 रन।

- 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर केदार जाधव ने शादाब खान को धोनी के हाथों स्टंप कराकर पाकिस्तान को दिया सातवां झटका। शादाब 19 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 110 रन। क्रीज पर शादाब खान (2) और फहीम अशरफ (0) मौजूद।

- 29वें ओवर की पहली गेंद पर केदार जाधव ने आसिफ अली को विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दिया छठा झटका। आसिफ 10 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 110 रन। क्रीज पर आसिफ अली (9) और शादाब खान (2) मौजूद।

- 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 100 रन। क्रीज पर आसिफ अली (1) मौजूद।

- 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर अंबाती रायुडू ने शोएब मलिक को रन आउट कर पाकिस्तान को दिया पांचवां झटका। शोएब मलिक 67 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर पनेलियन लौटे।

- 25 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 96 रन। क्रीज पर शोएब मलिक (40) और आसिफ अली (0) मौजूद।

- मनीष पांडेय को हार्दिक पंड्या को चोटिल होने के बाद सब्सिट्यूट के तौर पर ग्राउंड पर बुलाया गया था।

- 25वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केदार जाधव ने सरफराज अहमद को बाउंड्री पर मनीष पांडेय के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दिया चौथा झटका। मनीष पांडेय ने बाउंड्री पर शानदार कैच लिया। सरफराज 12 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।


- 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन। क्रीज पर शोएब मलिक (36) और सरफराज अहमद (1) मौजूद।

- 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने बाबर आजम को बोल्ड कर पाकिस्तान को दिया तीसरा झटका। बाबर 62 गेंदों में 6 चौके की मदद से 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 80 रन, क्रीज पर बाबर आजम (43) और शोएब मलिक (35) मौजूद।

- पंड्या की जगह मनीष पांडेय को ग्राउंड पर बुलाया गया।


- 18वें और अपने पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद डालने के साथ ही पंड्या आगे की दौड़ते हुए जमीन पर गिर गये। इसके बाद टीम इंडिया के फीजियो भी आये और कुछ देर की बातचीत के बाद पंड्या को स्ट्रेचर पर बाहर ले जाने का फैसला किया गया। इसके बाद पंड्या के ओवर की आखिरी गेंद अंबाती रायुडू ने डाली।

- 18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 73 रन, क्रीज पर बाबर आजम (40) और शोएब मलिक (31) मौजूद।


- 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर बाबर आजम (30) और शोएब मलिक (25) मौजूद।

- पाकिस्तान की टीम ने 13.1 ओवर में पूरा किया 50 रन।

- 13 ओवर को बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 49 रन।

- 10 ओवर को बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 25 रन।

- 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 22 रन।

- 5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 4 रन।

- 4.1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 3 रन।

- पांचवें ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने फखर जमान को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर पाकिस्तान को दिया दूसरा झटका। फखर खाता भी नहीं खोल पाए।

- चार ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 3 रन, क्रीज पर फखर जमान (0) और बाबर आजम (1) मौजूद।

- जसप्रीत बुमराह ने लगातार दो मेडन ओवर डाला।

- इमाम उल हक के आउट होने के बाद बाबर आजम मैदान पर आए।

- तीसरे ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने इमाम उल हक को आउट कर पाकिस्तान को दिया पहला झटका। इमाम 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- दो ओवर के बाद पाकिस्तान को स्कोर बिना किसी नुकसान के 2 रन।

- पाकिस्तान की ओर से फखर जमान और इमाम उल हक ने शुरू की पारी। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने की गेंदबाजी की शुरुआत।

- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम में शार्दुल ठाकुर और खलील अहमद की जगह हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।


- पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले करेगी गेंदबाजी।


- यूएई में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है। यहां दोनों टीमें 26 बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें से सिर्फ 7 मुकाबले भारत ने जीते वहीं 19 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी।

- अगर ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो भारत और पाकिस्तान आज तक वनडे में 129 बार टकराए हैं। जहां भारत ने 52 और पाकिस्तान ने 73 मुकाबले जीते, 4 मैच बेनतीजा रहे।

- एशिया कप में इन दोनों के बीच खेले गए 12 मैचों में से भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला।

- पाकिस्तान ने एशिया कप की शुरुआत जीत के साथ की थी और अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को 8 विकेट से हराया था। हॉन्ग कॉन्ग ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य था, जिसे उसने 2 खोकर 23.4 ओवर में हासिल कर लिया।

- शिखर धवन (127 रन) की शतकीय पारी से चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के बावजूद भारत को एशिया कप ग्रुप ए में मंगलवार को कमजोर हॉन्ग कॉन्ग पर 26 रन से जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाना पड़ा।

- भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का मैच यूएई के दुबई शहर स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

- भारत vs पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2018 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बज से खेला जाएगा। टॉस शाम को 4.30 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली, उस्मान खान। 

Open in app