एशिया कप: खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा का बयान, बताया किसने दिलाई भारत को जीत

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की खिताबी जीत के बाद की टीम की तारीफ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2018 11:01 AM

Open in App

दुबई, 29 सितंबर: भारत ने एशिया कप फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद पर तीन विकेट से हराते हुए सातवीं बार खिताब जीत लिया। बांग्लादेश ने लिटन दास के शतक की बदौलत भारत को इस मैच में कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में चोटिल होने के बावजूद केदार जाधव के शानदार संघर्ष की मदद से भारत ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। 

इस रोमांचक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार क्रिकेट खेली और ये उस कड़ी मेहनत का परिणाम है।' रोहित ने मैच के बाद कहा, 'अगर आपके ऐसी टीम है, तो कप्तान हमेशा अच्छा दिखेगा।'

रोहित ने कहा, 'मैं पहले भी ऐसे मैचों का हिस्सा रहा हूं और दबाव को झेलते हुए जीत दिलाने के शानदार प्रयास के लिए खिलाड़ियों को श्रेय देता हूं।'

रोहित ने भारत को कड़ी टक्कर देने वाली बांग्लादेश टीम की भी तारीफ की और कहा, 'आपको कुछ श्रेय बांग्लादेश को भी देना होगा। उन्होंने हमें पहले 10 ओवरों में दबाव में रखा।'

भारतीय कप्तान ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'ये आसान नहीं होता अगर हमारे पास बाकी के 10 खिलाड़ियों का समर्थन नहीं होता। इसलिए मुझे अपनी टीम पर गर्व है।'

वहीं बांग्लादेशी कप्तान मशरफे मुर्तजा ने भी अपने खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा, 'हमने अच्छी गेंदबाजी की, खासकर अगर हम 240 प्लस बनाते तो बल्लेबाजों से कहते कि कम से के 260 प्लस बनाओ, आखिर में गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया।'

बांग्लादेश इस मैच में लिटन दास (121) के शतक की मदद से 222 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने जीत का लक्ष्य आखिरी गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल करते हुए सातवीं बार एशिया कप जीत लिया। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए फाइनल में सबसे अधिक 48 रन बनाए, उनके अलावा दिनेश कार्तिक ने 37 और धोनी ने 36 रन की पारी खेली।

टॅग्स :एशिया कपभारत vs बांग्लादेशरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या