दुबई, 27 सितंबर: एक और जोरदार भिड़ंत के लिए मंच तैयार है। भारत और बांग्लादेश की टीमें एशिया कप फाइनल में शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। इस साल ये दूसरा मौका है जब ये दोनों टीमें किसी टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले इसी साल मार्च में निदाहास ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में इन दोनों के बीच हुई खिताबी भिड़ंत में भारत ने बांग्लादेश को मात देते हुए खिताब जीता था।
वहीं एशिया कप में लगातार दूसरे साल भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी। इससे पहेल 2016 में टी20 फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट में धोनी की कप्तानी में भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था। अब शुक्रवार को भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में बांग्लादेश को मात देकर सातवीं बार एशिया कप जीतने के इरादे से उतरेगी।
बांग्लादेश की टीम चोट से रही है परेशान
बांग्लादेश की टीम सुपर फोर के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 37 रन से हराते हुए फाइनल में पहुंची है। लेकिन उसके लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि इसी एशिया कप के सुपर फोर मैच में भारत ने उसे 172 रन पर समेटते हुए 82 गेंदें बाकी रहते ही मैच 7 विकेट से आसानी से जीत लिया था।
बांग्लादेश के लिए फाइनल में जीत इसलिए भी आसान नहीं होगी क्योंकि उसकी टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। स्टार ओपनर तमीम इकबाल के पहले ही मैच में कलाई के फ्रैक्चर से बाहर होने के बाद स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी अंगुली की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। शाकिब पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
भारतीय टीम के सामने राहुल-धोनी को लेकर दुविधा
इस एशिया कप में भारतीय टीम के ओपनरों रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। धवन ने 4 मैचों में 327 और रोहित ने इतने ही मैचों में 269 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में इन दोनों को ही आराम दिया गया था और केएल राहुल को शामिल किया था।
राहुल ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 60 रन की शानदार पारी खेल दी। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट के सामने ये दुविधा है कि फाइनल में राहुल को खिलाएं या न खिलाएं और अगर मौका दें तो किस नंबर पर बैटिंग के लिए उतारे। राहुल को अब तक बहुत बेहतरीन नहीं कर पाए दिनेश कार्तिक की जगह मौका मिल सकता है।
इसके अलावा टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता एमएस धोनी की बल्ले से नाकामी है। बैटिंग क्रम बदलने के बावजूद धोनी अब तक 3 मैचों में 44 रन ही बना पाए हैं। उनकी खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। धोनी की फॉर्म में वापसी के लिए उनके नियमित बैटिंग क्रम 6 नंबर में बदलाव करके उन्हें चौथे नंबर पर उतारा जा सकता है। लेकिन इससे कितनी मदद मिलेगी, ये देखने वाली बात होगी।
बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से रहना होगा सावधान
इस एशिया कप में बांग्लादेश को एशिया कप फाइनल में ले जाने का श्रेय अगर किसी खिलाड़ी को जाता है तो वह हैं मुशफिकुर रहीम। रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने वाली अपनी टीम के लिए 144 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
कुछ ऐसा ही कमाल उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ करो या मरो के मैच में किया और 12 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने वाली बांग्लादेशीम टीम के लिए उन्होंने 99 रन की दमदार पारी खेली, जो अंत में उसकी जीत की वजह बनी।
मुशफिकुर रहीम अब तक 4 मैचों में 81.82 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शिखर धवन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
फाइनल में भारत के लिए बांग्लादेश का एक और खिलाड़ी सिरदर्द साबित हो सकता है। उसका नाम है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तिफिजुर रहमान, जिन्होंने सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट झटकते हुए पाक टीम को 202 के स्कोर पर रोकते हुए बांग्लादेश की 37 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
मैच स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
मैच समय: शाम 5 बजे से (भारतीय समयानुसार)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर।
बांग्लादेश: मशरफे मोर्तजा (कप्तान), मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अरिफुल हक, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नजमुल इस्लाम, रूबेल हुसैन, मुस्तिफिजुर रहमान, अबू हैदर, मोमिनुल हक, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस।