एशिया कप: अफगानिस्तान से करारी हार के बाद जमकर ट्रोल हुआ बांग्लादेश, फैंस ने पूछा, 'नागिन डांस कहां है?'

Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश को एशिया कप के अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश से 136 रन से करारी शिकस्त मिली

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 21, 2018 03:43 PM2018-09-21T15:43:42+5:302018-09-21T15:43:42+5:30

Asia Cup 2018: Bangladesh gets Trolled After Defeat To Afghanistan | एशिया कप: अफगानिस्तान से करारी हार के बाद जमकर ट्रोल हुआ बांग्लादेश, फैंस ने पूछा, 'नागिन डांस कहां है?'

अफगानिस्तान ने दी बांग्लादेश को 136 रन से मात

googleNewsNext

दुबई, 21 सितंबर: बांग्लादेश को अपने आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान से 136 रन से करारी शिकस्त मिली। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम ग्रुप-बी के अपने दोनों मैच जीतते हुए एशिया कप 2018 के सुपर फोर में धमाकेदार अंदाज में पहुंची। 

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए राशिद खान के तूफानी अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 255 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम 42.1 ओवर में 119 रन बनाकर सिमट गई।

अफगानिस्तान से मिली इस करारी हार के बाद बांग्लादेशी टीम को फैंस ने सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल किया और पूछा, 'नागिन डांस कहां है?' 

दरअसल निदाहास ट्रॉफी में श्रीलंका के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों और फैंस ने मैदान में नागिन डांस किया था। लेकिन उसी टूर्नामेंट के फाइनल में दिनेश कार्तिक की जोरदार पारी से मिली हार के बाद भारतीय फैंस ने बांग्लादेश को नागिन डांस को लेकर खूब ट्रोल किया था।    

अब एक बार फिर से एशिया कप में अफगानिस्तान के हाथों करारी हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया में बांग्लादेशी टीम का जमकर मजाक उड़ाया है। 









अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो थे अपना 20वां जन्मदिन मना रहे राशिद खान, जिन्होंने पहले बैटिंग में धमाल मचाते हुए 32 गेंदों में 57 रन ठोके थे और फिर गेंदबाजी में भी 13 रन देकर 2 विकेट झटके और एक रन आउट में भी योगदान दिया। अपने जोरदार अर्धशतक में राशिद ने 8 चौके और 1 छक्के जड़ते हुए अफगानिस्तान का स्कोर 250 के पार पहुंचाया था, जो उसकी जीत की वजह बना।

Open in app