Asia Cup, PAK Vs HK: पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 8 विकेट से हराया, इमाम-उल-हक ने लगाया अर्धशतक

Asia Cup 2018, Pakistan vs Hong Kong live updates: एशिया कप लाइव अपडेट

By विनीत कुमार | Published: September 16, 2018 4:26 PM

Open in App

दुबई, 16 सितंबर: एशिया कप-2018 के दूसरे और ग्रुप-ए के पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 2 खोकर 23.4 ओवर में हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों पर 50 रन बनाये। इमाम ने अपनी पारी में एक छक्का और तीन चौके लगाये।

वहीं, फखर जमान ने 24 और बाबर आजम ने 33 रन बनाये। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज एहसान खान रहे जिन्होंने 2 विकेट झटके।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम 37.1 ओवर में 116 रनों पर ऑल आउट हो गई। हॉन्ग कॉन्ग ने शुरुआत अच्छी की और पहले ओवर में निजाकत खान (13) के दो चौकों की बदौलत 11 रन बटोरे। हालांकि, इसके बाद पांचवें ओवर में निजाकत के रन आउट होने के साथ ही विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 

हॉन्ग कॉन्ग की ओर से एजाज खान ने सबसे अधिक 27 रन बनाये। किंचित शाह ने 26 रनों का योगदान दिया। कप्तान अंशुमन रथ 19 रन बना सके। वहीं, पाकिस्तान की ओर से उस्मान खान सबसे सफल गेंदबाज रहे। उस्मान ने 7.3 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। हसन अली और शादाब खान को 2-2 सफलता मिली। एशिया कप के पहले मैच में शनिवार को बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी।

Asia Cup, PAK Vs HK Live Updates

23.4 ओवर: पाकिस्तान की 8 विकेट से जीत। शोएब मलिक ने लगाया चौका।

23.3 ओवर: इमाम की फिफ्टी, 69 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के लहाए इमाम ने। पाकिस्तान को जीत के लिए एक रन की जरूरत

- 20.2 ओवर: पाकिस्तान को दूसरा झटका। एहसान खान ने बाबर आजम (33) को आउट किया। एहसान की ये दूसरी सफलता है। अब शोएब मलिक क्रीज पर। इमाम-उल-हक 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान का स्कोर- 93/2

11.2 ओवर: पाकिस्तान के 50 रन पूरे

- 8.1 ओवर: पाकिस्तान को पहला झटका, फखर जमान 27 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट। एहसान खान ने लिया विकेट। अब बाबर आजम बैटिंग के लिए आए हैं। इमाम उल हक 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 8 ओवर के बाद पाकिस्तान- 41/0

इनिंग ब्रेक के बाद एक बार फिर खेल शुरू...

- 7 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 35/0. इमाम- उल-हक 19 गेंदों पर 19 रन और फखर जमान 24 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। फखर जमान ने एक छक्का और दो चौके लगाये हैं। इमाम-उल-हक ने एक चौका लगाया है। इनिंग ब्रेक. पाकिस्तान को जीत के लिए और 82 रनों की जरूरत

- 5 ओवर के बाद पाकिस्तान- 19/0. इमाम-उल-हक 4 रन और फखर जमान 13 रनों पर खेल रहे हैं।

- पाकिस्तान की बैटिंग शुरू, फखर जमान और इमाम-उल-हक क्रीज पर। हॉन्ग कॉन्ग की ओर से तनवीर अफजल ने डाला पहला ओवर। एक ओवर के बाद पाकिस्तान- 3/0

- 37.1 ओवर में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 116 रनों पर ऑलआउट। पाकिस्तान को जीत के लिए 117 रनों की जरूरत। एहसान नवाज (9) आखिरी विकेट के तौर पर रन आउट।

- 33.3 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग के 100 रन पूरे। हसन अली की गेंद पर नदीम अहमद ने लगाया चौका। 

- 33.1 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को 9वां झटका। हसन अली ने किंचिंत शाह (26) को आउट किया। शाह ने 50 गेंदों की पारी में एक चौका लगाया। नदीम अहमद (0) और एहसान नवाज (1) की आखिरी जोड़ी क्रीज पर। हॉन्ग कॉन्ग- 99/9

- 30.6 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को 8वां झटका। उस्मान ख्वाजा ने एक ही ओवर में लिया तीसरा विकेट। तनवीर अफजल बिना खाता खोले आउट। 31 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग- 97/8. एहसान नवाज और किंचित शाह (25) क्रीज पर।

- 30.5 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को सातवां झटका। उस्मान ख्वाजा ने एक ही ओवर में लिया दूसरा विकेट। स्कॉट मैक्केचनी बिना खाता खोले आउट। हॉन्ग कॉन्ग- 97/7

- 30.2 ओवर: उस्मान ख्वाजा ने लिया एजाज खान (27) का विकेट। हॉन्ग कॉन्ग का छठा विकेट गिरा। हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर- 97/6. किंचित शाह 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। स्कॉट मैक्केचनी अब बैटिंग करने आये हैं।

- 24 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग- 78/5. एजाजा खान 23 गेंदों पर 17 रन और किंचित शाह 31 गेंदों पर 18 रन पर खेल रहे हैं।

- 18.3 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग के 50 रन पूरे

- 16.3 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को पांचवां झटका। शादाब खान ने लगातार दूसरी गेंद पर लिया विकेट। एहसान खान बिना खाता खोले LBW हुए। हॉन्ग कॉन्ग का स्कोर- 44/5

- 16.1 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को चौथा झटका। शादाब खान की गेंद पर बाबर हयात (7) रन बनाकर आउट। हॉन्ग कॉन्ग- 44/4

- 13.2 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को तीसरा झटका। हसन अली की गेंद पर क्रिस्टोफर कार्टर 2 रन बनाकर इमाम उल हक के हाथों कैच आउट। हॉन्ग कॉन्ग- 39/3

- 13 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग- 38/2. बाबर हयात 4 रन और क्रिस्टोफर कार्टर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- 8.5 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को दूसरा झटका। अंशुमन रथ (19) कैच आउट। फहीम अशरफ ने लिया विकेट। रथ ने 34 गेंदों की पारी में 3 चौके लगाये। बाबर हयात और क्रिस्टोफर कार्टर क्रीज पर।

- 8 ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग- 48/1. अंशुमन रथ 15 और बाबर हयात बिना खाता खोले खेल रहे हैं।

- 4.3 ओवर: हॉन्ग कॉन्ग को पहला झटका। अच्छा खेल रहे निजाकत खान (13) लापरवाही से रन लेने की कोशिश में रन आउट। हॉन्ग कॉन्ग- 17/1

- हॉन्ग कॉन्ग की तेज शुरुआत, निजाकत खान और कप्तान अंशुमन रथ क्रीज पर, पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने डाला पहला ओवर। एक ओवर के बाद हॉन्ग कॉन्ग- 11/0. दो चौके लगे इस ओवर में।

- ग्रुप-ए के पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का लिया फैसला। पाकिस्तान की टीम करेगी पहले गेंदबाजी

- पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग का मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे होगा शुरू, शाम 4.30 बजे टॉस

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), आसिफ अली, शादाब खान, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली, उस्मान खान

हॉन्ग कॉन्ग: निजाकत खान, अंशुमन रथ (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, क्रिस्टोफर कार्टर, एहसान खान, एजाज खान, स्कॉट मैक्केचनी (विकेटकीपर), तनवीर अफजल, एहसान नवाज, नदीम अहमद। 

टॅग्स :एशिया कपपाकिस्तानशोएब मलिकइमाम-उल-हक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या