रिकी पोंटिग का वादा, 'जुर्माने' के बारे में ICC से बात करेंगे

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अश्विन ने जोस बटलर को नान-स्ट्राइकर छोर पर लाइन से ज्यादा बाहर निकलने के बाद रन आउट कर दिया था...

By भाषा | Published: October 7, 2020 11:02 PM2020-10-07T23:02:19+5:302020-10-07T23:02:19+5:30

Ashwin: Ponting said he'd speak to ICC about penalty for non-striker backing too far | रिकी पोंटिग का वादा, 'जुर्माने' के बारे में ICC से बात करेंगे

रिकी पोंटिग का वादा, 'जुर्माने' के बारे में ICC से बात करेंगे

googleNewsNext

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने अपने मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से वादा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से उन टीमों पर रनों का जुर्माना लगाने के बारे में बात करेंगे जिनके बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर छोर पर ज्यादा ही बाहर निकल आते हैं।

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अश्विन ने जोस बटलर को नान-स्ट्राइकर छोर पर लाइन से ज्यादा बाहर निकलने के बाद रन आउट कर दिया था जिससे वह सुर्खियों में रहे थे। उन्हें सोमवार को दुबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को चेताते हुए देखा गया था।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘जब तक चोर पश्चाताप नहीं करें, तब तक आप चोरी नहीं रोक सकते। मैं हमेशा इसकी निगरानी नहीं रख सकता। मैंने ट्वीट में पोंटिंग को टैग किया। उन्होंने (पोंटिंग) कहा कि उन्होंने मुझे (फिंच) को रन आउट करने के लिये कह दिया होता। उन्होंने कहा कि गलत चीज गलत ही होती है। उन्होंने कहा कि वह जुर्माने के बारे में आईसीसी समिति से बात कर रहे हैं। वह अपने वादे को रखने के लिये सचमुच काफी मेहनत कर रहे हैं। ’’

उन्होंने नान-स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज को आउट नहीं करने की पोंटिंग की सोच को सम्मान देने के लिये ऐसा किया और साथ ही फिंच उनके टीम के पुराने साथी भी रहे हैं।

अश्विन ने कहा, ‘‘वह (फिंच) किंग्स इलेवन पंजाब के दिनों से ही अच्छा दोस्त रहा है, इसलिये मैंने इसे उन्हें अंतिम चेतावनी के तौर पर लिया। ’’ इस सीनियर आफ स्पिनर ने यह भी कहा कि कम से कम 10 रन जुर्माने के तौर पर काटे जाने चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसकी सजा कड़ी होनी चाहिए। ऐसा करने के लिये 10 रन का जुर्माना कर दो तो कोई भी ऐसा नहीं करेगा। इस तरह से बल्लेबाज को आउट करना कोई कौशल की बात नहीं है लेकिन गेंदबाजों के पास कोई अन्य विकल्प भी नहीं है।’’

Open in app