अश्विन के कहने भर से इस क्लब के लिए खेलने पहुंचे पुजारा, जड़ दिए 162 रन

Cheteshwar Pujara: भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के कहने पर तमिनलाडु सीए की प्रथम डिविजन लीग में खेलने पहुंच गए और 162 रन ठोक दिए

By भाषा | Published: March 13, 2019 10:34 AM

Open in App

चेन्नई, 12 मार्च: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने राष्ट्रीय टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन के एक बार फोन करने के बाद तमिलनाडु सीए की प्रथम डिविजन लीग में उनके क्लब एमआरसी ‘ए’ के लिये महत्वपूर्ण मैच में खेलने का फैसला किया।

भारतीय टीम के तीसरे नंबर के भरोसेमंद खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के स्तर के बावजूद खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का नजारा पेश किया और क्रोमबेस्ट क्लब के खिलाफ एमआरसी के लिये 162 रन की पारी खेली।

पुजारा अब केवल एक ही प्रारूप में खेलते हैं और वह अंतिम बार सौराष्ट्र के लिये मुश्ताक अली टी20 में खेले थे जिसमें उन्होंने तेजी से शतक जड़ा था। पुजारा ने एमआरसी के लिये खेलने के बाद कहा, 'मैं कुछ मैच अभ्यास भी चाहता था और आपको खेलते रहने की जरूरत होती है। अश्विन ने मुझे कहा कि यह क्लब के लिये अहम मैच है इसलिये मैं इस मैच में खेलने के लिये आया।' 

उन्होंने कहा, 'मैंने सौराष्ट्र के कुछ खिलाड़ियों से टीएनसीए लीग के बारे में कुछ अच्छी चीजें सुनी थी। इस तरह के विकेट पर खेलना अच्छा है क्योंकि इस तरह की पिच पर खेलने से मुझे अच्छी तैयारी में मदद मिलेगी। अगर आप क्लब क्रिकेट में अच्छा करते हो तो आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है। जब स्पिन खेलने की बात आती है तो इस अनुभव से मुझे मदद मिलेगी।'

टॅग्स :चेतेश्वर पुजारारविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या