इस गेंदबाज ने झटके 4 विकेट, रेलवे ने स्टार बल्लेबाजों से सजी मुंबई को टी20 में हराकर किया उलटफेर

Railways vs Mumbai: रेलवे ने आशीष यादव की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से मुंबई को 57 रन से हराकर किया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उलटफेर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 27, 2019 06:52 PM2019-02-27T18:52:18+5:302019-02-27T18:52:18+5:30

Ashish Yadav takes 4 wickets, as Railways beat Mumbai by 57 runs in Syed Mushtaq Ali Trophy | इस गेंदबाज ने झटके 4 विकेट, रेलवे ने स्टार बल्लेबाजों से सजी मुंबई को टी20 में हराकर किया उलटफेर

पृथ्वी शॉ रेलवे के खिलाफ 6 रन ही बना सके

googleNewsNext

ऑलराउंडर आशीष यादव (32/4) की घातक गेंदबाजी की मदद से रेलवे ने बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ग्रुप-सी के मैच में मुंबई को 57 रन से हराते हुए सबको चौंका दिया। 

रेलवे ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 18.1 ओवर में 118 रन के स्कोर पर सिमट गई।

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 38 रन की पारी खेली। लेकिन आशीष यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 38 रन देकर 4 विकेट झटके और रेलवे को मुंबई के खिलाफ 57 रन से जोरदार जीत दिलाई।

इससे पहले रेलवे ने ओपनर प्रथम सिंह की 60 गेंदों की मदद से 89 रन की तूफानी पारी और  मृणाल देवधर की 20 गेंदों में 43 रन की पारी की मदद से अपनी टीम को 175/5 का स्कोर खड़ा करने में मदद की। मुंबई के लिए तुषार देशपाण्डेय ने सर्वाधिक 44 रन देकर 3 विकेट झटके।

जवाब में मुंबई की टीम 118 रन पर सिमट गई। आशीष यादव की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे मुंबई के पृथ्वी शॉ (6), श्रेयस अय्यर (4) और अजिंक्य रहाणे (16) जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे और मुंबई की टीम मैच बड़े अंतर से हार गई।

वहीं एक अन्य मैच में रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली उत्तराखंड की टीम महाराष्ट्र के खिलाफ मैच में 10 विकेट से हार गई। 

Open in app